*वक्फ बोर्ड सी ई ओ के आदेश पर वक्फ संपत्तियों से अवैध कब्जा मुक्त की कार्यवाई जारी*
*आगे भी रहेगी अवैध अतिक्रमण पर कार्यवाई जारी:ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की*
*रिपोर्ट:मनव्वर कुरैशी*
पिरान कलियर/उत्तराखंड वक्फ बोर्ड सीईओ मुख्तार मोहसिन(आई पी एस)के आदेश पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की अभिनव शाह के निर्देश पर तहसील प्रशासन  और दरगाह प्रबंधन की टीम एवं पुलिस बल के साथ दरगाह साबिर पाक मेला भूमि खसरा नं० 178 को कानूनगो वैदपाल सैनी एवं लेखपाल अनुज यादव द्वारा पैमाईश कर अवैध अतिक्रमण मुक्त कराकर दरगाह प्रबंधन को सौंपा गया। संपत्ति से अवैध कब्जों को हटाया गया।उत्तराखंड वक्फ बोर्ड सीईओ एवं पुलिस महा निरीक्षक मुख्तार मोहसिन ने वक्फ बोर्ड का चार्ज संभालने के बाद दरगाह क्षेत्र में गोपनीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया था। उसी के संबंध में रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव शाह ने तहसील कर्मियों एवं दरगाह प्रबंधक शफीक अहमद के साथ बैठक कर अवैध कब्जे हटवाने के निर्देश दिए थे।जिसके 23 जनवरी  सोमवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की के निर्देश पर रुड़की तहसीलदार शालिनी मौर्य ने राजस्व विभाग एवं दरगाह प्रबंधन की टीम और पुलिस बल के साथ दरगाह परिसर में से एक सिदरी और साबरी गेस्ट हाउस के पास एक कमरा और थाना कलियर के ठीक पीछे बनी खानका जिस पर बाहरी व्यक्तियों का अवैध कब्जा बताया गया है। उसको कब्जा मुक्त कराकर दरगाह प्रबंधन के सपुर्द कर दिया था। तहसीलदार रुड़की शालिनी मौर्य ने बताया था कि रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के निर्देश पर दरगाह परिसर से एक सिदरी जिस पर मिलाद पार्टी के नाम से कब्जा किया हुआ था एवं एक कमरा साबरी गेस्ट हाउस के पास था जिसपर एक बाहरी व्यक्ति का कब्जा था और एक खानका जिस पर बाहरी व्यक्तियों ने अवैध कब्जा कर रखा था। जिससे  अवैध कब्जे हटाकर दरगाह प्रबंधन के सपुर्द कर दिया है। और जिन अन्य अवैध कब्जों को चिन्हित किया गया है उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार उनको भी जल्द कब्जा मुक्त कराया जाएगा।कार्यवाहक दरगाह प्रबंधक शफीक अहमद ने बताया है कि अवैध कब्जा धारियों को वक्फ बोर्ड धारा 54 का नोटिस जारी करने के बाद एवं वक्फ बोर्ड सीईओ के गोपनीय निरीक्षण के बाद उनके निर्देशन में रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के आदेश पर उक्त मामलो पर अवैध अतिक्रमण को हटाया जा रहा है। अतिक्रमण हटाने के लिए चेतावनी भी दी गई थी।और आज ठीक एक हफ्ता बाद बुधवार 01 फरवरी को दूसरा कब्जा हटाया गया।उक्त मामले को लेकर  तहसील प्रशासन व दरगाह प्रबंधन और पुलिस बल के साथ दरगाह साबिर पाक की मेला भूमि जिसका खसरा नं०178 है उसको अवैध कब्जा मुक्त कराकर दरगाह प्रबंधन के  सपुर्द किया गया है।उक्त मामले को लेकर तहसील प्रशासन से पैमाईश करा रहे कानूनगो वैदपाल सैनी ने जानकारी दी है कि वक्फ बोर्ड मुख्यकार्यपालक अधिकारी मुख्तार मोहसिन(आई पी एस) के आदेश पर रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव शाह के निर्देशन में उक्त भूमि को कब्जा मुक्त कराकर दरगाह प्रबंधन को सौंपी गई है और चिन्हित किए और अवैध कब्जा धारियों पर कार्यवाई जारी रहेगी। इस मौके पर कार्यवाहक दरगाह प्रबंधक शफीक अहमद, कानूनगो वैधपाल सैनी,लेखपाल अनुज यादव,सुपरवाइजर इंतखाब आलम,राव सिकंदर,राव शारिक,एवं पुलिस बल एवं दरगाह कर्मचारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!