रिपोर्ट : तसलीम कुरैशी
रुड़की / 2 मई को बारहमा कुमारी के नेतृत्व में ग्रांड अशोक फार्म में हुई कथा सत्संग कार्यक्रम में कवरेज के लिए पहुंची न्यू प्रेस क्लब पिरान कलियर(रजि०) एवं जिला प्रेस क्लब हरिद्वार(रजि०) की सदस्य सीमा को अच्छी कवरेज और पत्रकारिता के लिए वरिष्ठ समाज सेवी प्रसिद्ध उद्योगपति जगदीश लाल पाहवा ने चंदन व मोतियों की माला व देश के तेजस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर देकर सम्मानित किया। और पाहवा ने सीमा पत्रकार के उज्जवल भविष्य की कामना कर आशीर्वाद दिया। सीमा ने इस शुभ अवसर पर सभी उपस्थित गणों द्वारा सम्मान दिए जाने पर आभार व्यक्त किया।
