रिपोर्ट : तसलीम कुरैशी
पिरान कलियर/ कलियर शरीफ निवासी खादिम इस्तखार अमन साबरी की बेटी इनायत साबरी ने छः वर्ष की छोटी सी आयु में मौला ए कायनात मौला अली मुश्किल कुशा की 21 वी रमजानुल मुबारक का रोजा रख कर अपने रब को खुश करते हुए और रोजे की हालत में छोटे छोटे हाथ उठाकर अल्लाह की बारगाह में दुआ की और सभी अहले वतन की खुशनुदगी के लिए दुआ की और रमजानुल मुबारक की मुबारकबाद देते हुए सभी मुस्लिमीन को अपने दीन के लिए और हजरत मोहम्मद स्लाहु अलेही वसल्लम के दीन और उनके बताए रास्ते पर चलकर नमाज, रोजा, जकात, हज, तोहीद पर चलकर सुन्नतो को कायम करे और रोजा से हमे गरीब लोगो की भूख का अहसास कराने का एक वाहिद जरिया है जिससे हम भूख का अहसास कर सके और उनकी मदद को आगे आए ये ही हमारा दिन हमे प्रेरणा देता है।