*गांव पीरपुरा की वक्फ संपत्ति जिसका वक्फ संख्या 3582 है जो भूमाफियाओं के कब्जे में है,जिसको कब्जा मुक्त कराने के लिए मुतवल्ली हाजी अफसान व मस्जिद कमेटी सदस्य मोहम्मद आलम और ग्राम प्रधान पीरपुरा ने वक्फ बोर्ड में की शिकायत*

मंगलौर/पीरपुरा(मनव्वर कुरैशी)काफी समय से गांव की वक्फ संपत्तियों एवं ग्राम समाज की जो भूमि भूमाफियाओं के कब्जे में है जिन पर भूमाफियाओं द्वारा अवैध कब्जा कर रखा है उनको लेकर मुतवल्ली हाजी अफसान व मस्जिद कमेटी के सदस्य मोहम्मद आलम और प्रधान मोहम्मद इंतजार ने कार्यवाही शुरू कर दी है और भूमि संबंधी अधिकारियों से शिकायत कर भूमि से अवैध कब्जा मुक्त कराने के लिए मांग की गई है।आपको बता दे एक मामला गांव पीरपुरा मखियाली दुनदी की मस्जिद जिसकी वक्फ संख्या 3582 है जो वक्फ बोर्ड के दफा 37 में दर्ज है जो रुड़की मंगलौर जी टी रोड पर है जिसकी कीमत 45 से 50 करोड़ बताई जा रही है।।ये मामला सामने आया है जिसके मुतवल्ली मरहूम हाजी मेहमूद चले आ रहे थे उनके इंतकाल के बाद मस्जिद के मुतवल्ली का कार्य उनके पौत्र हाजी अफसान की देख रेख में चल रहा है। हाजी अफसान ने बताया है कि मस्जिद के नाम साढ़े चार बीघा जमीन है जो वक्फ बोर्ड में दर्ज है जिस पर भू माफियाओं का अवैध कब्जा है और वे लोग उक्त जमीन पर अवैध निर्माण कर रहे है।जिसकी की शिकायत ग्राम प्रधान और हमारे द्वारा 21 जनवरी 2023 को वक्फ बोर्ड कार्यालय अधोई वाला भगत सिंह कॉलोनी देहरादून पहुंचकर वफ्क बोर्ड अध्यक्ष शादाब शम्स जी से गई थी जिसकी गंभीरता को देखते हुए शादाब शम्स जी ने वक्फ बोर्ड सी ई ओ मुख्तार मोहसिन जी को अवगत कराते हुए उक्त मामले में कार्यवाही को कहा था।हाजी अफसान अली ने बताया है की हम 21 जनवरी 2023 को ही वक्फ बोर्ड सी ई ओ से मिलकर उक्त भूमि के मामले से अवगत कराकर कार्यवाही की मांग कर भूमाफियाओं से कब्जा मुक्त कराने की मांग की जिस पर वक्फ बोर्ड सी ई ओ ने एक शिकायती पत्र सपथ पत्र के साथ और भूमि संबंधी कागजात उपलब्ध कराने को कहा था जो सभी कागजात वक्फ बोर्ड को उपलब्ध करा दिए गई थे हाजी अफसान का कहना है कि वक्फ बोर्ड अध्यक्ष शादाब शम्स जी ने उक्त मामले को बड़ी गंभीरता के साथ लेते हुए संबंधित अधिकारियों को समय समय पर निर्देशित करते रहे है और उक्त मामले में जांच वक्फ बोर्ड इंस्पेक्टर मोहम्मद अली के पास आई तो जब उक्त मामले को लेकर मोहम्मद अली से जानकारी की तो मोहम्मद अली ने उक्त मामले की जांच वक्फ बोर्ड लिपिक राजेंद्र पंत के पास होनी बताते रहे और तब राजेंद्र पंत से मामले की जानकारी चाही तो राजेंद्र पंत ने मोहम्मद अली के पास होना बताते रहे।जिसकी रिकॉर्डिंग भी हमारे पास है। इसी कशमाकश में आज तीन माह से अधिक समय हो गया है और भूमाफियाओं द्वारा अवैध निर्माण कार्य पूर्ण कर उक्त भूमि को किराए पर भी दे चुके है।मुतवल्ली हाजी अफसान व प्रधान मोहम्मद इंतजार और मस्जिद कमेटी के सदस्य हाजी मोहम्मद आलम न उक्त मामले की जानकारी देते हुए उक्त मामले को लेकर वक्फ बोर्ड इंस्पेक्टर और वक्फ लिपिक पर भूमाफियाओं से सांठ गांठ के भी आरोप लगाए है और उनका कहना है कि उक्त वक्फ की संपत्ति को वक्फ बोर्ड के इन कथित भ्रष्ट कर्मचारियों की अवैध वसूली और सांठ गांठ के चलते खुर्द बुर्द किया जा रहा है वक्फ बोर्ड इंस्पेक्टर पूर्व में भी वक्फ संपत्तियों को लेकर काफी चर्चा में रह चुके है और कुछ मामले में ये वक्फ बोर्ड से निलंबित भी हो चुके है। न जाने फिर कैसे ऐसे भ्रष्ट कर्मचारी बहाल हो जाते है।जो जांच का विषय है।हाजी अफसान अली व मोहम्मद इंतजार ने उक्त भूमि को भूमाफियाओं से कब्जा मुक्त कराने के लिए बड़े स्तर पर कार्यवाही कराकर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की है। उक्त मामले को लेकर वक्फ बोर्ड अध्यक्ष शादाब शम्स जी ने बताया है की वक्फ की एक एक इंच भूमि को भूमाफियाओं से कब्जा मुक्त कराया जाएगा वो चाहे माफिया अपने आपको कितना भी ताकतवर समझता हो उसको चाहिए की या तो वक्फ की संपत्ति छोड़ दे नही तो जेल जाने को तैयार रहे।वक्फ की संपत्तियों पर अवैध कब्जा धारियों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। और उनको उनके अंजाम तक पहुंचाना हमारा और हमारी सरकार की बड़ी जिम्मेदारी है।जिसको हर हाल में पूरा किया जाएगा।

error: Content is protected !!