रिपोर्ट : सीमा कश्यप
रुड़की/फोनिक्स ग्रुप आफ कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सूबे के कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित करते हुए बधाई दी और कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में फोनिक्स कॉलेज बेहतर सेवाएं दे रहा है।यहां के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए अब बाहर नहीं जाना पड़ता,यह बड़े हर्ष का विषय है।उन्होंने कहा कि ग्रामीण परिवेश से निकल यहां के छात्र-छात्राएं पढ़ लिखकर विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन कर रहे हैं।उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में राज्य की भाजपा सरकार अनेक कार्यक्रम चल रही है बच्चों को उच्च शिक्षा हासिल करने तथा उन्हें पढ़ाई के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए भी प्रोत्साहित किया जा रहा है।उन्होंने कॉलेज के उच्च प्रबंधन के लिए साधुराम जैन,कमल कुमार जैन व चैरब जैन की भी प्रशंसा की। इससे पूर्व यहां आने पर उन्होंने कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।कॉलेज प्रबंधन की ओर से कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल कैस्ट्रॉल एवं स्मृति चिन्ह बैठकर सम्मान किया गया,वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति,राज्यमंत्री श्यामवीर सैनी,भाजपा नेता पवन तोमर,वरिष्ठ भाजपा नेत्री रश्मि चौधरी,पूर्व पालिका अध्यक्ष पंडित दिनेश कौशिक,प्रदीप पाल नरेश यादव आदि ने भी चैरब जैन को बधाई दी।इस अवसर पर बड़ी संख्या में कॉलेज की छात्र-छात्राएं एवं अन्य गण मान्य लोग मौजूद रहे।छात्र-छात्राओं द्वारा अनेक सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

error: Content is protected !!