*कुख्यात अकील उर्फ भुट्टू पीरपुरा पर पूर्व में धारा 420, 307, एवं लूट जैसी एक्ट में है मुकदमे पंजीकृत है,पूर्व में भी जा चुका है जेल*
रिपोर्ट:तसलीम कुरैशी
मंगलौर/नारसन ब्लॉक के ग्राम पीरपुरा में डेढ़ वर्ष पूर्व ग्राम समाज के चुनाव से ठीक दो दिन पूर्व ग्राम प्रधान पद के चुनाव को प्रभावित करने की नियत से कुख्यात अकील उर्फ भट्टू और इसके दर्जनों हथियारो से लेस साथियों द्वारा एक ग्रामवासी के परिवार को धमकी देते हुए और भयभीत करने और जान से मारने की नियत से रात में सो रहे परिवार पर घर में घुसकर महिलाओं बच्चो और बूढ़ों सहित पूरे परिवार पर ताबड़ तोड़ वार करते हुए हथियारों के बल पर हथियार लहराते हुए पूरे परिवार पर हमला बोला था और ताबड़ तोड़ वार किए थे और सोडे की बोतलों और ईंट पत्थरों से भी जमकर पथराव किया था जिसकी सूचना पर मंगलौर कोतवाली को दी गई थी जिस पर तुरंत मंगलौर सी ओ पंकज गैरोला और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथान सहित काफी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचे थे और उपर्युक्त सारा मामला सीसी टी वी फुटेज केमरो में कैद हो गया था मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा जांच करते हुए पीड़ित परिवार के घायलों को तुरंत उपचार के लिए सिविल अस्पताल रुड़की भेजा गया था जिसमे परिवार की कई महिलाएं और युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिसकी हालत नाजुक देखते हुए सिविल अस्पताल से हाई सेंटर रेफर कर दिया था। और पुलिस द्वारा 24 सितंबर 2022 को हुए हमले का कुख्यात अकील उर्फ भुट्टू और उसके साथियों पर धारा 307 एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं में 25 सितंबर 2022 को मुकदमा पंजीकृत किया गया था।उपर्युक्त मामले को भुट्टु द्वारा पूरे डेढ़ वर्ष से पुलिस के आलाधिकारियों को भ्रमित करता रहा और पुलिस से भागता रहा लेकिन आज भगवानपुर पुलिस द्वारा की जा रही उपर्युक्त मामले की जांच के आधार पर कुख्यात अकील उर्फ भुट्टू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। और बाकी आरोपियों की पुलिस द्वारा तलाश जारी है। अकील उर्फ भुट्टू पर पूर्व में भी अपराधिक इतिहास लक्सर थाने में धारा 420 एक्ट पंजीकृत है और पूर्व में कई गंभीर मुकदमों में जेल जा चुका है। जिसमे एक मामला कोतवाली मंगलौर में ट्रेक्टर ट्राली की लूट का था जिसका खुलासा उच्च स्तरीय एजेंसियों द्वारा किया गया था खुलासे के बाद एक अधिवक्ता व एक दरोगा भी इसकी साथ शामिल थे उपर्युक्त मामले का मास्टर माइंड कुख्यात अकील उर्फ भुट्टू ही था जो इस कांड में जेल रह चुका है। और अब धारा 307 एक्ट में भगवानपुर पुलिस द्वारा की जा रही जांच में अकील उर्फ भुट्टू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और अन्य फरार साथियों को पुलिस तलाश कर रही है।