पिरान कलियर(मनव्वर कुरैशी)नगर पंचायत द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर क्षेत्र में रैली निकाल कर किया लोगो को जागरूक,पार्कों,फुटपाथ एवं घाटों आदि पर शहरी विकास मंत्री के निर्देशन में विशेष सफाई अभियान चलाया। चेयरमैन प्रतिनिधि शफककत अली एवं नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी गौहर हयात ने इस स्वच्छता अभियान को मुकर्रबपुर नगर पंचायत कार्यालय से रवाना किया तथा स्वयं भी एम जी एफ एम इंटर कॉलेज पिरान कलियर पर झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान की शुरुआत की।इस अवसर पर उन्होंने नगर के विभिन्न पार्कों,स्कूलों,अस्पतालों एवं घाटों पर सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश देते हुए कहा कि प्रतिदिन बेहतर सफाई व्यवस्था करने तथा कूड़ा करकट उठाने के साथ ही चूना आदि का छिड़काव किया जाए, नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी गौहर हयात ने कहा कि आज राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष में और शहरी विकास मंत्री के निर्देशन स्वच्छ भारत अभियान को आगे बढ़ाते हुए लोगो को रैली के द्वारा जागरूक करने एवं विशेष सफाई अभियान चलाया गया ताकि नगर स्वच्छ एवं सुंदर बने। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है की स्वच्छ मिशन अभियान के अंतर्गत इस वर्ष हमें पिरान कलियर नगर को स्वच्छता के क्षेत्र में उत्तराखंड प्रदेश में प्रथम स्थान पर लाना है।इस अवसर पर नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी गौहर हयात, दीपाली चौधरी, अहसान अली,गौरव पाल,गौरव निशात, सुभान अली,हिमांशु शर्मा,अंकित सैनी, रजिया सलमानी, कादर खान,मोहम्मद नसीम,सफाई सुपरवाइजर अमित सहित पूरी सफाई टीम कर्मचारियों ने सफाई अभियान में हिस्सा लिया।

error: Content is protected !!