*कांग्रेस यूनिवर्सिटी की मांग करने वाले आकिल अहमद ने बनाई नई पार्टी, पांचों सीटों पर लडेगी पार्टी चुनाव*
*रिपोर्ट:मनव्वर कुरैशी*
पिरान कलियर/उत्तराखंड में मुस्लिम यूनिवर्सिटी की मांग करने वाले आकिल अहमद एक बार फिर उत्तराखंड की राजनीति में पूरी तरह से उतर चुके हैं।कांग्रेस पार्टी से निष्कासित होने  के बाद आकिल अहमद ने अपनी नई पार्टी  आम इंसान विकास पार्टी का गठन किया है जो उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर मजबूती के साथ चुनाव लडेगी। आकिल अहमद ने अपनी पार्टी का गठन करने के बाद पहली बार कलियर शरीफ हजरत साबिर साहब की दरगाह पर चादर चढ़ाई और देश प्रदेश में अमन सलामती की दुआएं मांगी।इस दौरान आकिल अहमद ने कांग्रेस और भाजपा पर जमकर हमला बोला उन्होंने कहा की केंद्र की मोदी सरकार ने चुनाव के समय जनता से जो वायदे किए थे वह आज तक भी पूरे नहीं हो पाए हैं जिसका  देश की जनता खामियाजा भुगत रही है।आकिल अहमद ने कहा की विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस में रहते हुए उन्होंने प्रदेश में मुस्लिम यूनिवर्सिटी  बनाए जाने की बात कही थी जिसका कांग्रेस पार्टी ने विरोध करते हुए उन्हें पार्टी से ही बाहर का रास्ता दिखा दिया। जिसका खामियाजा उन्हें आज भुगतना पड़ा अब उन्होंने सभी वर्गो और हिंदू मुस्लिम एकता  के लिए आम इंसान विकास पार्टी का गठन किया है जो पूरी मजबूती के साथ नगर निकाय  चुनाव के साथ साथ लोकसभा चुनाव मजबूती से लडेगी। उन्होंने बड़ी बेबाकी के साथ कहा की हरिद्वार जिले में  वह लोकसभा चुनाव बड़ी मजबूती के साथ लड़ेंगे। कांग्रेस पार्टी ने मुस्लिम समाज के वोट तो हासिल किए लेकिन उनके लिए कुछ नहीं किया जिसका प्रभाव कांग्रेस पार्टी पर जरूर पड़ेगा आज कांग्रेस पार्टी की दुर्दशा के जिम्मेदार कांग्रेस के बड़े नेता हैं कांग्रेस मुस्लिम समाज के वोट तो हासिल करना चाहती है लेकिन उनके लिए कुछ नहीं करना चाहती भाजपा और कांग्रेस एक ही सिक्के के दो पहलू हैं जिन्हे जनता समझ चुकी है।आकिल अहमद ने कहा आज देश और प्रदेश के हालात बेहद खराब हैं अगर जनता ने सही समय पर सही निर्णय ना लिया तो हालात और भी खराब हो जाएंगे जल्द ही पार्टी का विस्तार किया जाएगा।इस दौरान आकिल अहमद के साथ राजीव तोमर,रईसुद्दीन अंसारी,शाहिद मनिहार,जगदीश शर्मा,हरिदर्शन शर्मा आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!