रिपोर्ट : सीमा कश्यप
रुड़की/नेहरू स्टेडियम रुड़की में उत्तराखंड टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन के सौजन्य से उत्तराखंड प्रदेशीय इंटर स्कूल टेनिस बॉल क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन किया गया जिसमे मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद,अतिविशिष्ट अतिथिगण श्री किरण चौधरी अध्यक्ष जिला पंचायत हरिद्वार।”टेनिस बॉल क्रिकेट चैंपियनशिप” का आयोजन किया गया जिसमे खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर कार्यक्रम के ऑनर अमजद उस्मानी साहब ने बताया है कि बच्चो को खेल के प्रति प्रोत्साहन करते रहना हम सबका कर्तव्य है इसी लिए हमारा एसोसिएशन इस पर कार्य कर रहा है।
इस अवसर पर उपस्थितगण श्री कविंदर चौधरी ब्लॉक प्रमुख नारसन श्री राव काले खां ब्लॉक प्रमुख रुड़कीश्री मनीष चौधरी ब्लॉक प्रमुख खानपुरश्री बालम सिंह नेगी ब्लॉक प्रमुख बहादराबाद
डाक्टर हर्ष कुमार दौलत ब्लॉक प्रमुख लकसर आपकी उपस्थिति प्रार्थनीय है देशराज कार्नवाल अध्यक्षउत्तराखंड टेनिस बाॅल क्रिकेट एसोसिएशन एवं श्रीमती वैजयंती माला कर्णवाल प्रतिनिधि,ब्लॉक प्रमुख भगवानपुर,पार्षद बाटा आदि उपस्थित रहे।
