*रिपोर्ट:मनव्वर कुरैशी*
*वरिष्ठ समाजसेवी एवं पीरपुरा प्रधान मोहम्मद इंतजार ने भी साबिर पाक में चादर पेशकर आपदा प्रभावितों के लिए खुसूसी दुआ में शिरकत की*

पिरान कलियर/उत्तराखंड वक्फ बोर्ड अध्यक्ष शादाब शम्स और हज कमेटी अध्यक्ष खतीब अहमद मलिक समेत अन्य बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दरगाह साबिर पाक में चादर फूल पेश कर उत्तराखंड के जोशीमठ में भूधंसाव की समस्या से प्रभावित लोगों की सलामती और प्रदेश की खुशहाली के लिए दुआ मांगी मंगलवार को वक्फ बोर्ड  अध्यक्ष हाजी शादाब शम्स और हज कमेटी अध्यक्ष खतीब अहमद मलिक ने कलियर पहुंचकर दरगाह साबिर पाक में चादर फूल पेश किए इस दौरान वक्फ बोर्ड अध्यक्ष हाजी शादाब शम्स ने कहा कि जोशीमठ में जमीन धंसने का दायरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है जिसके कारण लोगों को अपने आवास छोड़ने पड़ रहे हैं उन्होंने आज दरगाह साबिर पाक में चादर और फूल पेश कर उनकी सलामती के लिए दुआ मांगी उन्होंने कहा कि सरकार उनके विस्थापन के लिए काम कर रही है और वहां पर रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है साथ ही देश भर में जोशीमठ के लिए दुआ मांगी जा रही है हज कमेटी अध्यक्ष खतीब अहमद मलिक ने कहा कि सरकार और प्रशासन लगातार काम कर रहे हैं स्वयं मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी जी ने अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया और राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। वही आज वरिष्ठ समाजसेवी एवं पीरपुरा प्रधान मोहम्मद इंतजार ने भी दरगाह साबिर पाक में चादर व फूल पेशकर इस आपदा की घड़ी में प्रदेश की सलामती के दुआ मांगी,और जोशीमठ में  प्राकृतिक आपदा से निजात के लिए दरगाह परिसर में खास दुआ में शिरकत की। इस दौरान शायर अफजल मंगलौरी, मौलाना जाहिद रिजवी, रहमानिया रुड़की से मुफ्ती सलीम,मौलाना अरशद, मौलाना आरिफ, मौलवी हारून, मौलाना परवश, बहरोज आलम, हाजी मुस्तकीम,अकरम साबरी,अजर प्रधान, डॉ शहजाद, जमशेद खान, मुकर्रम अली सलमानी, हाजी मास्टर एहसान,अनीस कस्सार,साजिद अली पीरपुरा,दरगाह प्रबंधक शफीक अहमद,सुपरवाजर इंतखाब आलम, राव सिकंदर,राव शारिक,मोहम्मद हारून,आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!