*रिपोर्ट:मनव्वर कुरैशी*
मंगलौर/ वर्तमान में नशा मुक्त उत्तराखंड 2025 कराए जाने के उद्देश्य से जनपद हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हरिद्वार द्वारा नशे के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है जिसके अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक मंगलौर श्री मनोज मेंनवाल द्वारा क्षेत्र के विभिन्न मेडिकल  स्टोरो का सत्यापन अभियान चलाया गया था। तथा उनके विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की गई थी इसी क्रम में आज दिनांक 8.1.23 कोतवाली मंगलौर क्षेत्र अंतर्गत समस्त ग्राम प्रधानों चेयरमैन वार्ड मेंबर की मीटिंग ली गई मीटिंग के दौरान गांव में नशे के विरुद्ध जागरूक करने हेतु कहा गया उक्त गोष्टी में गांव मोहल्ले में खुलने वाले मेडिकल स्टोर पर नशीली दवा बिक्री होने पर उसकी सूचना पुलिस को देने तथा गांव में नशा विरोधी समिति का गठन करने आदि अनेक विषयों पर चर्चा हुई सभी ग्राम प्रधानों चेयरमैन वार्ड मेंबरों द्वारा नशे के विरुद्ध पुलिस का सहयोग करने का आश्वासन दिया गया । गोष्टी में क्षेत्र के समस्त ग्राम प्रधान चेयरमैन वार्ड मेंबर सभासद आदि मौजूद रहे। गोष्ठी में गौरा शक्ति तथा उत्तराखंड पुलिस एप के बारे में भी जानकारी दी गई।जिसमे मंगलौर चेयरमैन प्रतिनिधि डॉ०शमशाद अली,पीरपुरा प्रधान मोहम्मद इंतजार, केपी सिंह हथियातल, गजेंद्र सिंह नगला एमाद, रोहित चौधरी नगला सलाऊ, नूर अली मंगलौर,सभासद सरफराज मंगलौर,गुलाब सिंह कुमराड़ी,संजय प्रधान मंडावली, गौतम प्रधान मननाखेड़ी,शमीम लहबोली,मनोज मुंडेट, नौशाद मंगलौर,शहजाद मंगलौर,अजयवीर ठसका, आदित्य राणा उदलहेड़ी, अमित कुमार निजामपुर, इंतफात हुसैन मंगलौर, योगेंद्र कुमार हरचंदपुर, भूपेंद्र गदरजुड्डा, मैनपाल हरजोली जट,सचिन कुमार नाथूखेड़ी प्रदीप कुमार भगतोवाली,संजीव कुमार बसवाखेड़ी आदि ग्राम प्रधानों एवं गणमान्य लोगो ने गोष्ठी में भाग लिया और उक्त अभियान में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

error: Content is protected !!