ऋषिकेश उत्तराखंड डिपो कि बस जो कि रुपड़िया यूपी से हरिद्वार आ रही थी चंडी चौकी से करीब 100 मीटर पहले श्यामपुर की तरफ रेलिंग तोड़कर रोड से 20 मीटर नीचे गिर कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसकी सूचना पर पुलिस, फायर सर्विस, एसडीआरफ की टीम तत्काल मौके पर पहुंची बस में लगभग 40 सवारी एवं चालक परिचालक सवार थे।

घायलों को तत्काल बाहर निकालकर एंबुलेंस एवं अन्य साधनों की सहायता से जिला अस्पताल भिजवाया गया बस में अधिकांश नेपाली मूल की सवारी थी बस के एक परिचालक एवं बच्ची की मृत्यु हो गई है। दो घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है।

मौके पर स्वयं क्षेत्राधिकारी नगर जूही मनराल द्वारा घटनास्थल एवं अस्पताल में जाकर घायलों की जानकारी लेते हुए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है l प्रशासन द्वारा मिली अपडेट में बताया जा रहा है कि 37 बस यात्री हरिद्वार जिला अस्पताल में ले जाए गए हैं।

चार लोगों को एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है। 2 यात्रियों को रुड़की जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है। जिनमें से 13 लोगों को जिला चिकित्सालय में एडमिट किया गया है। जबकि 16 लोगों को मामूली चोटें आई हैं जिनका उपचार करने के बाद उन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।

error: Content is protected !!