जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के तेजी बाजार क्षेत्र के आयर गांव का एक ऐसा मामला सामने आया हैं जिसे सुन कर कोई भी रो पड़ेगा आपको बतादे की जौनपुर जिले के तेजी बाजार क्षेत्र के आयर गांव निवासी एक बुजुर्ग ने बेटी का कन्यादान करने के कुछ देर बाद दम तोड़ दिया। सुबह बेटी और बारात को बिना सूचना दिए ही परिजनों ने डोली उठवा दी। विदाई के बाद बुजुर्ग की अर्थी उठाई गई और अंतिम संस्कार किया गया ।

प्राप्त जानकारी के हर पिता की िक्षा होती हैं के अपनी बेटी का अपने हाथो से कन्यादान कर विदा करे ऐसा ही सपना एक बुजुर्ग ने भी देखा था जानकारी के अनुसार आयर गांव के देव नारायण मिश्र उम्र (70) वर्ष की बड़ी तमन्ना थी कि बेटी का कन्यादान करके दामाद के साथ विदा करेंगे, सुजानगंज में शादी तय हुई। सोमवार रात बरात आई, कन्यादान भी किया, लेकिन बेटी को डाेली में बैठाकर विदा करने से पहले ही वे बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया । गमगीन माहौल के बीच परिवार के लोगों ने हिम्मत जुटते हुए बगैर बेटी को सूचना दिए ही डोली उठवा दी। बाद में बुजुर्ग पिता के शव को प्रयागराज ले जाकर अंतिम संस्कार किया गया।
बताया जा रहा हैं की 29 मई शादी की तारीख तय की गई। बरात आई, स्वागत हुआ, शादी की रस्म अदा की गई। कन्यादान हुआ और उसके बाद रागिनी की विदाई की तैयारी हो रही थी, तभी अचानक देव नारायण मिश्र को हार्ट अटैक आया और गिर पड़े। परिवार के लोग उन्हें लेकर बरईपार स्थित एक निजी अस्पताल गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

error: Content is protected !!