हरिद्वार। कांग्रेस विचारधारा वाले पत्रकार मनोज सैनी ने आगामी लोकसभा व निगम चुनाव को देखते हुए आर्यनगर में दर्जनभर से अधिक भाजपा समर्थित गरीब महिलाओं से केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों को लेकर विभिन्न मुद्दों जैसे महंगाई, बेरोजगारी, महिला सुरक्षा, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि पर चर्चा की। चर्चा में महिलाओं ने अपनी बात रखते हुए बताया कि मोदी सरकार में बेलगाम होती महंगाई से गरीब परिवार का घर चलाना मुश्किल हो गया है।

उन्होंने बताया कि घरेलू गैस सिलेंडर हो या कोई भी खाद्य पदार्थ सभी आम आदमी की जेब पर भारी पड़ रहे हैं। बंद होते सरकारी स्कूलों के कारण प्राइवेट स्कूल में बच्चों को पढ़ाना मुश्किल हो गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में बात करते हुए महिलाओं ने बताया कि उन्हें इस योजना में कोई आवास नहीं मिला है। जनधन योजना के बारे में बात करने पर महिलाओं के कहा की उनके खाते में कोई पैसा नहीं आया है, जबकि मोदी सरकार ने खाते खुलवाते समय कहा था कि सरकार उनके खाते में पैसे भेजेगी।

इतना ही नहीं महिलाओं ने कहा की वे कांग्रेस सरकार में अपने आप को सुरक्षित महसूस करती थी मगर मोदी सरकार में उन्हें डर लगने लगा है। रोजगार के मुद्दे पर उन्होंने कहा की 2014 से पहले जो रोजगार था वह भी खत्म हो गया है। चर्चा में गरीब महिलाओं ने खुलकर अपनी समस्याएं बताई। उन्होंने कहा की मोदी और भाजपा नेताओं ने जो वायदे 2014 आम चुनाव से पूर्व जनता से किए थे वे सब जुमले ही साबित हुए हैं। उन्होंने बताया की मोदी सरकार से उन्हें महंगाई, बेरोजगारी और जुमले बाजी ही मिली है। इसके अलावा कुछ नहीं।

बैठक में देवकी कश्यप, चंपा मिस्त्री, ललिता, पूजा, सरस्वती, साधना, अनिता डारिया, सुनीता पाल, करीना पाल, रचिता मिस्त्री, सुशीला, पार्वती नेगी, मीना पांडेय, सोनम आदि महिलाएं उपस्थित थी।

error: Content is protected !!