हरिद्वार / धीरवाली ज्वालापुर के मैदान में c&s इलेक्ट्रिकल लिमिटेड के श्रमिकों ने गैर कानूनी निलंबन एवं स्थानांतरण को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया श्रमिक प्रतिनिधि विभूति कुमार ने कहा कि सभी श्रमिक 15 से 20 साल से काम कर रहे हैं अत्यधिक महंगाई को देखते हुए सभी श्रमिकों ने वेतन वृद्धि को लेकर एक मांग पत्र कंपनी प्रबंधन को दिया था जिस पर उप श्रम आयुक्त कार्यालय में त्रिपक्षीय वार्ता जारी है लेकिन कम्पनी प्रबंधन श्रमिकों का लगातार उत्पीड़न कर रहा है | श्रमिक प्रतिनिधियों को गैर कानूनी निलंबित एवं स्थानांतरण किया जा रहा है इसी को लेकर आज यह बैठक की जा रही हैं, जिसमे निर्णय लिया गया हैं की अगर प्रबंधन शीघ्र ही गैर कानूनी निलंबन / स्थानांतरण वापस लेते हुए मांग पत्र का निस्तारण नहीं करता तो श्रमिक उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे |

वही बैठक में अपना समर्थन देने पहुंचे भाजपा के नॉमिनेट नगरपालिका परिषद् के सभासद चंद्रभान सिंह ने कहा की यह कोई पहला मामला नहीं हैं, इस तरह के मामले रोज सिडकुल स्थित कंपनियों में रोज हो रहे हैं, जहा कंपनी में कर्मचारियों को मनको के अनुरूप न तो वेतन मिलता हैं ना ही व्यवस्था, और जो कर्मचारी इसके खिलाफ आवाज उठाता हैं उसको कंपनी से बहार का रास्ता दिखा दिया जाता हैं |उन्होंने कहा की सिडकुल हरिद्वार में ज्यादातर कम्पनिया नियमो के विरुद्ध कार्य कर रही हैं | नियम के अनुसार कंपनी में 80 प्रतिशत कर्मचारी स्थाई व् 20 प्रतिशत अस्थाई होने चाहिए, लेकिन आज अधिकतर कम्पनियो में मात्र 20 प्रतिशत कर्मचारी स्थाई रूप से कार्य कर रहे हैं, बाकि सब कंपनियों की मनमानी का शिकार हो रहे हैं |

उन्होंने जानकारी देते हुए कहा हैं की एएलसी के द्वारा कंपनी से जवाब तालाब किया जा रहा हैं और स्पष्ट कारण पूछा जा रहा हैं |जिसके चलते उम्मीद हैं की कंपनी के द्वारा कर्मचारियों की मांगो को मन कर कर्मचारियों को उनके करए पर नियमानुसार बहाल नहीं किया जायेगा | बैठक में अशोक गिरी चंद्रसेन, विभूति कुमार सिंह, दिलीप कुमार ,शेखर आदि के साथ अनेको कर्मचारी मौजूद रहे |

error: Content is protected !!