हरिद्वार।पथरी थाना क्षेत्र के पथरी-स्टेशन अलीपुर रोड पर स्थित एक आम के बाग के बाहर बाग के ठेकेदार का शव पड़ा मिला। शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। मृतक के बेटे का आरोप है कि हत्या कर उसके पिता का शव बाग के बाहर लाकर फेंका गया है। पिछले एक सप्ताह से मृतक नवाब लापता था। मृतक के बेटे 28 को ज्वालापुर कोतवाली और 29 जून को रुड़की कोतवाली में नवाब की गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी।

बेटे नईम का कहना है कि उनके पिता नवाब 60 वर्ष पुत्र अल्लाह बंदा निवासी चौधरी मोहल्ला ज्वालापुर बीते रविवार को रुड़की मैं आढ़ती के यहां पर आम बेचने गया था। वहा 20 हजार रुपए के आम बेच दिए थे।उसके बाद से नवाब अपने घर नहीं पहुंचा। परिजनों ने तलाश शुरू कर दी। रविवार सुबह बाग मालिक अलीपुर निवासी बाग में पहुंचे तो वहां पर नवाब बेसुद पड़ा हुआ था।

सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने नवाब को उठाना प्रयास किया लेकिन वह उठ नहीं पाए। स्थानीय चिकित्सकों को मौके पर बुलाया गया। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की जेब से 15 हजार रुपए पुलिस ने बरामद किए है। पथरी थाना प्रभारी रविंद्र कुमार का कहना है कि प्रथम दृष्टा मामला हृदय गति रुकने का सामने आ रहा है। मृतक के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।

error: Content is protected !!