*रिपोर्ट:मनव्वर क़ुरैशी*
पिरान कलियर/आज नगर पंचायत पिरान कलियर के वार्ड नम्बर एक मे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 10 लाभार्थियों को इसका सीधा लाभ मिला।और स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत 170 शौचालयों की राशि वितरित की गई।जिसमे आवास के लाभार्थियों रुपये दो लाख की राशि एवं स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत 170 लाभार्थियो को रुपये बारह बारह हजार की राशि वितरित की गई।इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शफक्कत अली ने सभी उपस्थित गणों को सम्भोधित करते हुए कहा है कि आगे भी ज्यादा से ज्यादा योजनाए लाने का प्रयास किया जाएगा और हर जरूरमंद नगर वासी की हर सम्भव मदद की जाएगी। वार्ड नम्बर एक के सभासद पति परवेज मलिक ने कहा है कि वार्ड एक कि साथ साथ सभी वार्डो में इन योजनाओं का लाभर्थियों को पूरा पूरा लाभ मिल रहा है।इसमे हमारे नगर पंचायत अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी और सभी सम्मानित सभासद व कर्मचारी गण इसके बधाई पात्र है जिसकी मेहनत से सभी नगरवासियों को इस योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ प्राप्त हो रहा है इन योजनाओं से नगर का विकास एवं स्वच्छ भारत मिशन के तहत पूरे नगर में साफ सफाई अभियान को बल मिलेगा और जनता खुले में शौच करने से बचेगी उनका अपना शौचालय होगा।एवं आवास होगा जो इनके पात्र थे।इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शफक्कत अली, नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी रमेश सिंह रावत,सभासद पति परवेज मलिक,दानिश सिद्दीकी,गुलशाद सिद्दीकी,इस्तखार अली,नाज़िम त्यागी,गुलफाम अली,मोहम्मद अकरम,दिलशाद अली,भाई भूरा सभी सभासद गणों सहित सभी कर्मचारीगण एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!