*रिपोर्ट:मनव्वर क़ुरैशी*

पिरान कलियर/ साबिर पाक के 753 वे उर्स बड़ी रोशनी एवं ईदमिलादुन्नबी के मद्देनजर कलियर सीओ नताशा सिंह ने मेला क्षेत्र मे तैनात पुलिस कर्मियों के डियूटी प्वाइंटों का निरिक्षण किया है।इस दौरान कलियर सीओ नताशा सिंह ने समस्त पुलिस के जवानों को जिम्मेदारी से डियूटी करने के निर्देश दियें।वही सीओ नताशा सिंह ने धनौरी रूड़की रोड़ कलियर,रहमतपुर रोड़ दोनो गंग नहरों के बीच वाला रोड,कलियर, सोहलपुर रोड़ पर ठेकेदार द्वारा लगाये गयें बैरियरों का निरिक्षण कर ठेकेदार को नियम अनुसार वाहनों से सुविधा शुल्क वसूली करने के निर्देश दियें। सीओ नताशा सिंह ने बताया कि उर्स मे यातायात डायवर्जन प्लान को लागू किया गया है और वाहनों के आगमन को मेहवड़ पुल तथा धनौरी से कावड़ पटरी होते हुए कोर कालेज हरिद्वार दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर निकाला गया है।सीओ नताशा सिंह ने बताया कि यदि बिना परमिशन के कोई फोर व्हीलर वाहन उर्स मे प्रवेश करेंगे तो ऐसे वाहन चालकों के ऊपर कार्यवाही की जाएगी।उन्होंने बताया कि उर्स मे पुलिस फोर्स को चप्पे-चप्पे पर तैनात किया गया है।जिससे जायरीनों को किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचाया जा सकें।कहा कि यदि उर्स मे किसी असमाजिक तत्वों द्वारा महौल बिगड़ने7 का काम किया जाता है तो ऐसे असमाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही अमल मे लाई जाए।इस अवसर पर उपनिरिक्षक शिवानी नेगी,मंशा ध्यानी मौजूद रही।

error: Content is protected !!