रिपोर्ट राजेश गुप्ता
लक्सर-किसानों की एक बैठक शेखपुरी में हुई।जहां प्रेस वार्ता के दौरान किसानों ने बताया कि लखीमपुर खीरी में किसानों के साथ हुए हादसे के आरोपी मंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर 18 अक्टूबर को प्रातः 10:00 से सांय 5:00 बजे तक लंढोरा रेलवे स्टेशन पर रेल रोकी जाएगी।

भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष विजय कुमार शास्त्री ने कहां की लखीमपुर खीरी में किसानों के साथ हुए हादसे की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है।मृतक किसानों की आत्मा को शांति उसी वक्त मिलेगी जब हादसे के दोषीयों को सजा मिलेगी।इसी को लेकर उत्तराखंड के किसानों में भी भारी रोष व्याप्त है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री को जब तक सरकार बर्खास्त नहीं करती तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।

भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश सचिव रवि चौधरी ने कहा कि लंढोरा रेलवे स्टेशन हरिद्वार जिले का मेंन सेंटर है। इसलिए आगामी 18 अक्टूबर को संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा लंढौरा रेलवे स्टेशन पर प्रातः 10:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक रेल रोको अभियान चलाया जाएगा। यहां पर चारों ओर से बड़ी संख्या में किसान पहुंचेंगे और किसी भी ट्रेन को गुजरने नहीं दिया जाएगा चाहे इसके लिए हमें कोई भी कुर्बानी क्यों न देनी पडें।

उन्होंने कहा कि जब तक आरोपी मंत्री इस्तीफा नहीं दे देते तब तक किसान संयुक्त मोर्चा चैन से नहीं बैठेगा। किसान अपनी लड़ाई तब तक लड़ता रहेगा,जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाएंगी।उन लोगों ने लक्सर क्षेत्र के किसानों का आव्हान किया कि वह अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर लंढौरा में रेल रोको कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दें।

error: Content is protected !!