*(गय्यूर मलिक)*
*(बेहट सहारनपुर)*गला रेतकर एक हत्या के मामले में सात अभियुक्तों को माननीय न्यायपालिका से हुई आजीवन कारावास की सजा,पच्चीस-पच्चीस हजार का लगा अर्थदंड
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर की सख्ताई एवम सख्त एक्शन के चलते जनपद पुलिस द्वारा थानों से लेकर न्यायपालिका तक जिस प्रकार अपराधियों की पेरवी कर उन्हें सजा दिलवाई जा रही है,यह भी तारिफे काबिल है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा,एस,चन्नप्पा के सख्त निर्देश पर थाना बेहट पुलिस की लगातार पेरवी के चलते कल देर शाम माननीय न्यायपालिका द्वारा एक हत्या के मामले में रियाज सहित सात अभियुक्तों को आजीवन कठोर कारावास की सजा सुनाई गई और यही नहीं 25-25 हजार रूपये के अर्थदंड से भी दंडित किया गया।
हम आपको बता दें,कि अभियुक्तगणों रियाज पुत्र मौ,नियाज,मशकूर पुत्र महफूज,नासिर अली उर्फ खान पुत्र इरशाद,आजम इलाही पुत्र शमशाद इलाही,राहत इलाही पुत्र शमशाद इलाही,नोशाद पुत्र इरशाद तथा खुर्शीद पुत्र अनवर इलाही सभी निवासी ग्राम संसारपुर-थाना बेहट द्वारा सन 2015 में संसारपुर निवासी अतीक उर्फ पप्पू पुत्र सलीम की हथियारों से लेंश होकर निर्मम हत्या कर दी गई थी।जिसकी रिपोर्ट मृतक अतीक के चाचा अजीम खान पुत्र शकूर खान द्वारा थाना बेहट में लिखा दी गई थी।इन्हीं सभी अभियुक्तो के विरूद्ध एक वाद थाना बेहट में आईपीसी की धारा 302/147/148/मे पंजीकृत हुआ था,जिसकी पेरवी थाना बेहट पुलिस ने बहुत ही सक्रियता पूर्वक की।उक्त हत्याकांड के आरोपी रियाज सहित सभी अभियुक्तगणों को थाना बेहट पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी थी।कई साल लगातार माननीय न्यायपालिका में चले इस मामले में कल देर शाम माननीय न्यायालय अपर जिला एवम सत्र न्यायाधीश कक्ष संख्या-9 द्वारा अभियुक्त रियाज सहित सभी को आजीवन कठोर कारावास की सजा सुनाई गयी और यही नहीं सभी अभियुक्तो को पच्चीस-पच्चीस हजार रूपये के अर्थदंड से भी दंडित किया गया।हम आपको बता दें,कि इस समय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा,एस, चन्नप्पा के सख्त निर्देश पर अपराधियों को कहीं से कहीं तक भी बख्शा नहीं जा‌ रहा है।अपराधियों की थानो से लेकर न्यायपालिका सख्त पेरवी की जा रही है।

error: Content is protected !!