हरिद्वार /खनन अधिकारी हरिद्वार रवि नेगी के द्वारा मध्य हरिद्वार में नवनिर्मित बहुमंजिला इमारतों मैं बिना परमिशन लिए खुद कर बनाए गए बेसमेंट पर छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया। आपको बताते चलें कि हरिद्वार में इन दिनों बहुमंजिला इमारतों के नव निर्माण बहुत तेजी से चल रहे हैं। जिनमें नीचे बेसमेंट भी बनाए गए हैं, लेकिन बेसमेंट से मिट्टी की खुदाई के लिए खनन विभाग या अन्य किसी विभाग से किसी तरह की कोई परमिशन नहीं ली गई है।

अवैध रूप से खोदकर बनाए गए इन बेसमेंट पर अब खनन विभाग की नजर टेढ़ी होती दिख रही है। जिसके चलते खनन अधिकारी रवि नेगी के द्वारा आज ताबड़तोड़ छापेमारी की कार्यवाही की गई हैं।खनन अधिकारी रवि नेगी  ने बताया कि जल्द ही इन सभी नव निर्माण इमारतों में खोदे गए बेसमेंट की नपाई करवाकर बिना परमिशन उठाई गई मिट्टी के लिए चालानी कार्यवाही के साथ आर्थिक दंड की कार्यवाही भी अमल में लाई जाएगी।

error: Content is protected !!