हरिद्वार / ब्रह्मपुरी रावली महदूद में कबाड़ियों के द्वारा ब्रह्मपुरी रावली महदूद के मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण कर गंदगी के अम्बार लगा दिए गए हैं। इतना ही नहीं बिना किसी परमिशन, बिना किसी एनओसी के यह कबाड़ी पुराने स्क्रैप की खरीद-फरोख्त का काम बेखोफ कर रहे हैं। इनके द्वारा मुख्य मार्ग पर किए गए अतिक्रमण से आने जाने वाले राहगीरों को तो दिक्कत और परेशानियों का सामना करना ही पड़ता है ,इसके साथ साथ होने वाली बरसात के दिनों में इस कबाड़ से निकलने वाली गंदगी निकलकर सड़कों पर फैल जाती है, जिससे दुर्गंध उत्पन्न हो जाती है। जिसके कारण इस मार्ग से निकल पाना बड़ा ही मुश्किल भरा हो जाता है।

स्थानीय निवासियों की माने तो कई बार ग्राम प्रधान, क्षेत्रीय ग्राम पंचायत अधिकारी को भी शिकायत कर चुके हैं, लेकिन आज तक स्थिति जस की तस बनी हुई है ।जिसका खामियाजा स्थानीय नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है। सबसे बड़ी हैरान करने वाली बात यह है कि ऐसे  स्क्रैप खरीदने वालों के लिए शासन प्रशासन भी आंख बंद किए बैठा है जो इनसे ना किसी एनओसी ओर न किसी परमिशन का संज्ञान लेता हैं ।उसी लापरवाही के चलते यह कबाड़ी अपने मनमाने तरीको से अपने काम को करते चले आ रहे हैं। जबकि कई बार इन कबाड़ियों के यहाँ रखे कबाड़ में आगजनी से स्थानीय लोगो का बड़ा नुकसान होने से बच गया ।उसके बावजूद कोई कार्येवाहि आज तक अमल में नही लाई गई।

error: Content is protected !!