*रिपोर्ट:मनव्वर क़ुरैशी*

रुड़की।रुड़की मोहल्ला-सत्ती आंगन बाड़ी केंद्र में कार्यक्रम आयोजित कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई शनिवार को आंगनबाडी केंद्र पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी,पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जयंती के उपलक्ष में कार्यक्रम आयोजित किया।
आंगनबाड़ी कार्यक्रतियो ने उपस्थित बच्चों और बच्चों के परिजनों को विस्तार पूर्वक महात्मा गांधी एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जीवनी पर रोशनी डालते हुए कहा कि महात्मा गांधी के बलिदानों के कारण आज हम आजाद भारत के वासी हैं। और कहा कि देश की आजादी के लिए कुर्बानी देने वाले शहीदों को कभी भुलाया नहीं जा सकता। इन शहीदों से हमें राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा लेनी चाहिए और राष्ट्रहित सर्वोपरि मानते हुए कार्य करना चाहिए।आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों को खेलकूद व रंगारंग कार्यकर्म का आयोजन भी किया गया।और आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों को मिठाई एवं टॉफी और चॉकलेट भी वितरित की गई।
इस अवसर पर आंगनबाड़ी हेमलता भटनागर , मुजस्सिम खान, नमिता,पूनम सैनी,विमला, शबनम आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!