हरिद्वार। 5 मार्च दिन रविवार को पत्रकारों की प्रतिष्ठित संस्था उत्तराखंड पत्रकार संघ एवं जिला प्रेस क्लब हरिद्वार (रजि0,) द्वारा मध्य हरिद्वार स्थित होटल क्लासिक रेजिडेंसी में होली मिलन कार्यक्रम हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रसिद्ध कवि रमेश रमन के द्वारा किया गया
कार्यक्रम उपस्थित अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में उत्तराखंड के वरिष्ठ पत्रकार श्री राकेश वालिया जी ने कहा कि पत्रकारिता का वर्तमान दौर बहुत ही चुनौतियों भरा है। आज संचार क्रांति के चलते युवा पत्रकारों को और भी जागरूक रहने की आवश्यकता है क्योंकि पत्रकारिता के क्षेत्र में हर दिन नई तकनीक आ रही है। इस अवसर पर उन्होंने अपने अनुभव भी साझा किए।

कार्यक्रम के दूसरे चरण में संस्था द्वारा आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि होली खुशियों का त्योहार व बुराई पर सच्चाई की जीत का त्योहार है। हमें इसे सभी को मिलजुलकर मनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह रंगों का त्योहार ऐसा पावन त्यौहार जो हमें एक दूसरे से दिलों से जोड़ता है।

गरिमामयी कार्यक्रम में पहुंचे अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं श्री पंचायती निर्वाणी अखाड़े के सचिव श्री महंत रवींद्र पुरी महाराज ने कहा कि होली पर सभी गिले शिकवे दूर करके हमें एक दूसरे का सम्मान करना चाहिए। होली हमें भाईचारे का संदेश देती है।होली खुशियों का त्योहार है। हम एक दूसरे से मतभेद भुलाकर खुले दिल से होली के त्यौहार को मनाना चाहिए।

परमार्थ निकेतन स्वर्ग आश्रम के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद मुनि महाराज ने कहा होली दिलों को दिलों से जोड़ने का त्योहार है आओ हम सब मिलकर इस पावन त्यौहार पर एक दूसरे से गले मिलकर इस त्यौहार को मनाये। इस पावन त्यौहार की पवित्रता को और बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि हमारा देश भगवान राम,भगवान कृष्ण सहित महापुरुषों का देश है। यहां कदम-कदम पर धर्म की गाथाये लिखी गई है।हमारे क्षेत्रीय त्योहारों के साथ-साथ होली पर्व बुराई पर सच्चाई की जीत का महापर्व है।

महामंडलेश्वर स्वामी हरी चेतनानंद महाराज एवं कोठारी महंत जसविंदर सिंह महाराज ने कहा कि हमारा देश भारतीय सनातन परंपराओं वाला देश है जिसमें होली का महापर्व पूरे देश में हर्षोल्लास से मनाया जाता है विभिन्न रंगों के रंग में रंग कर सभी मन के मेल को धो डालते हैं और एक दूसरे के गले मिलकर होली महापर्व की बधाई देते हुए विश्व कल्याण की कामना करते हैं हमारी हिंदू संस्कृति हमारे हिंदू सनातन धर्म के मुख्य त्योहारों में से एक होली पर्व पर होने वाली होलिका दहन में सभी बुराइयां भी जलकर खाक हो जाती हैं।

उक्त कार्यक्रम में पधारे सभी मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि एवं संत महापुरुषों का फूल माला एवं चंदन तिलक लगाकर कार्यक्रम में स्वागत सम्मान किया गया। जिसके पश्चात कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए जिनका कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों ने जमकर लुफ्त उठाया। कार्यक्रम के अंत में गौरव नटराज रासलीला आर्ट ग्रुप के कलाकारों के द्वारा कृष्ण लीलाओं की सुंदर प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। कलाकारों के द्वारा बरसाना धाम की फूलों की होली कृष्ण लीलाओं के माध्यम से आए हुए सभी अतिथियों के संग खेली गई। जिसमे आए हुए अतिथियों तथा संस्था के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने मिलकर फूलों की होली का आनंद लिया।

इस अवसर पर महामंडलेश्वर महेंद्र गर्व गिरी, महंत लालतानंद गिरी, महंत अमनदीप सिंह, मनोज कश्यप, सनोज कश्यप, हिमांशु वालिया, कुलदीप वालिया, रजनी वालिया, रक्षित वालिया, अमरीश कुमार, राजेश कुमार, आदि के संग सैकड़ों की संख्या में लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!