कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में बीते सप्ताह हुई महिला की हत्या के मामले में आखिरकार पुलिस ने आरोपी प्रेमी को सहारनपुर से गिरफ्तार कर लिया सिर्फ शक होने की बिना पर प्रेमी ने महिला को नाले में गिरा उसका दम घुट जाने से मौत हो गई पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

जिस महिला से प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक ने अपना परिवार तक छोड़ दिया उस महिला का सिर्फ शक की बिनाह पर आरोपी ने कत्ल कर दिया आपको बता दें कि विगत 16 जनवरी को कोतवाली रानीपुर की गैस प्लांट चौकी के पीछे नाले में एक महिला का शव मिला था नाले में उल्टे पड़े शव को लोगों से छुपाने के लिए उसकी कमर पर रेत से भरा एक कट्टा भी रख दिया गया था इस सूचना से पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था सूचना पर पहुंची पुलिस मौके पर महिला की शिनाख्त नहीं कर पाई थी लेकिन देर रात तक पुलिस को पता लग गया था कि आखिर महिला कौन है जांच में महिला बिहारीगढ़ जिला सहारनपुर की रहने वाली कृष्णा निकली जो बीते कई सालों से अपने पति से अलग रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र इलाके में रहकर नौकरी कर रही थी पुलिस की जांच में पता चला कि महिला के साथ उसका एक प्रेमी भी लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा था महिला के साथ उसके बच्चे भी एक ही घर में रहा करते थे। इस हत्याकांड में पुलिस को शुरू से ही उसके प्रेमी दीपक निवासी बिहारीगढ़ सहारनपुर पर शक था क्योंकि हत्याकांड के बाद से वह लगातार फरार चल रहा था कोतवाली रानीपुर पुलिस और एसओजी हत्याकांड के बाद से ही आरोपी को सभी संभावित ठिकानों पर तलाशी थी लेकिन वह पुलिस के हत्थे नहीं चल रहा था। रविवार देर रात रानीपुर पुलिस को सूत्रों से सूचना मिली कि आरोपी सहारनपुर के एक मकान में आकर रुका है जिसके बाद एसओजी और रानीपुर पुलिस की टीम सहारनपुर के लिए रवाना हुई जहां से बताए गए स्थान पर दबिश दी गई पुलिस ने आरोपी दीपक को सहारनपुर से गिरफ्तार कर लिया।

आत्महत्या की एफबी पर लिखी थी बात: हत्या करने के बाद फरार हुआ दीपक लगातार कभी अपना फोन खोल रहा था तो कभी फोन को बंद कर रहा था शनिवार को उसने अपने फेसबुक अकाउंट से अपने द्वारा आत्महत्या किए जाने की बात भी लिखी थी जिसमें उसने कहा था कि अपनी प्रेमिका के मौत के बाद वह काफी दुखी है और वह भी मौत को गले लगा रहा है। अपनी इस पोस्ट से वह सिर्फ पुलिस को बरगलाने की कोशिश कर रहा था।

एस एस पी: एसएससी अजीत सिंह ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि कोतवाली रानीपुर की औद्योगिक क्षेत्र चौकी के पास नाले में एक महिला का शव मिला था प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का लग रहा था जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो उसमें भी हत्या की पुष्टि हुई जिसके बाद हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया था महिला कई साल पहले सहारनपुर से अपने बच्चों को लेकर रानीपुर क्षेत्र में आ गई थी और यहीं पर नौकरी कर रही थी यहां पर 4 साल पहले उसका प्रेमी दीपक भी उसी के साथ आकर उसी के मकान में रहने लगा था लेकिन कुछ समय से दोनों के बीच तकरार चल रहा था दीपक को शक था कि मृतका केक किसी से संबंध चल रहे हैं जिसको लेकर कई बार दोनों के बीच में नोकझोंक भी हुई जिसके बाद दीपक ने पूरी प्लानिंग के साथ महिला की हत्या कर दी किसी को पता ना चले इसके लिए उसने शव के ऊपर एक रेत से भरा कट्टा भी रख दिया था हत्याकांड को अंजाम देने के बाद फरार हुआ दीपक फेसबुक पर आत्महत्या की बात भी लिख रहा था इसकी गिरफ्तारी के लिए रानीपुर पुलिस और एसओजी लगी हुई थी और इसे देर रात सहारनपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है जिसे आप जेल भेजा जा रहा है।

error: Content is protected !!