हरिद्वार दिनांक 13 जनवरी को थाना सिडकुल में ट्रेवल एजेंसी के नाम पर वाहन ठेके पर लेकर फ्रॉड करने वाले अभियुक्त के संबंध में एसपी रेखा यादव ने खुलासा किया खुलासा करते हुए एसपी रेखा यादव ने बताया है कि अतुल कुमार सक्सेना पुत्र रुकमणी कुमार सक्सेना निवासी मोहल्ला शाह थाना सुनगढ़ी जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश हाल निवासी नवोदय नगर थाना सिडकुल हरिद्वार के द्वारा लोगों से ट्रैवल एजेंसी के नाम पर वाहन ठेके पर लेकर अन्य व्यक्तियों के पास गिरवी रख कर फरार हो जाने के संबंध में शिकायत दर्ज कराई गई थी जिसके चलते दिनांक 12 जनवरी को अभियुक्तों अतुल कुमार सक्सेना को न्यू कोंल्डी कॉलोनी ब्लॉक बी थाना अशोक नगर नई दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया पकड़े गए अभियुक्त की निशानदेही पर पांच वाहन बरामद किए गए हैं। ट्रैवल एजेंसी के नाम पर वाहन ठेके पर लेकर फ्रॉड करने वाले अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा जा रहा है।

बरामद वाहन
1- आर्टिगा वाहन संख्या- HR-55-AC4043,
2- रिनाल्ट ट्राईबर संख्या UP14FC-5723,
3- स्कोर्पियों वाहन संख्या UKO8AF0336,
4- बोलेरो वाहन संख्या UP11BC 2586
5- स्वीफ्ट डिजायर वाहन संख्या UK08AF 3588

error: Content is protected !!