*रिपोर्ट:मनव्वर कुरैशी*
नशे के विरुद्ध किया लोगो को जागरुक एवं पुलिस एप व गोरा शक्ति एप का किया प्रचार प्रसार/
पिरान कलियर/ माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान नशा मुक्त देवभूमि के क्रम में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार महोदय के आदेश पर नशा के विरुद्ध जागरुकता को लेकर गांवो मे चौपाले आयोजन किये जाने तथा उत्तराखंड पुलिस/ गौरा शक्ति  एप के प्रचार प्रसार किए जाने आदेश पारित किये गये थे आदेश के अनुपाल मे थाना अध्यक्ष पिरान कलियर जहांगीर अली द्वारा चौपाल दिनाक 31-12-22 को ग्राम बेडपुर नगर पंचायत पिरान कलियर क्षेत्र मैं आयोजन किया गया। आयोजन में पुलिस उपाधीक्षक रुड़की सुश्री पल्लवी त्यागी भी उपस्थित रही। सभी स्थानीय लोगो द्वारा पुलिस का सहयोग करने  का आश्वाश्न दिया गया।चौपाल में उत्तराखंड पुलिस एप तथा गौरा शक्ति एप का प्रचार प्रसार किया गया  गांव के स्थानीय लोगों और चेयरमैन प्रतिनिधि नगर पंचायत पिरान कलियर शफक्कत अली और चौकी प्रभारी नरेंद्र सिंह एवं सभासद प्रतिनिधि बेडपुर वार्ड के लगभग सैकड़ों व्यक्ति मौजूद रहे।

error: Content is protected !!