थाना सिडकुल के क्षेत्र रावली महदूद में सब्जी की दुकान पर दो पक्ष में विवाद कांग्रेसी नेता समेत सात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार रावली महदूद में सब्जी की दुकान पर सब्जी लेने गए भूपेंद्र पुत्र रमेश निवासी रावली महदूद से दुकान पर मौजूद दो भाइयों ने किसी बात को लेकर कहासुनी हुई जिसको लेकर गाली गलौज करते हुए उसके मारपीट शुरू कर दी।इस दौरान बीच-बचाव कराने आए कांग्रेसी नेता अमरदीप रोशन का सिर में चोट लगी।

कांग्रेसी नेता अमरदीप रोशन अपने भाई समेत पांच लोगों के साथ पहुंचे और गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी। जान बचाकर अपने घर में घुसा।लेकिन दोबारा एक राय होकर वह उनके घर में लाठी-डंडों से लैस होकर घुस आए और मारपीट कर दी।

आरोप है कि उसकी पत्नी के साथ लाठियों से मारपीट करते अभद्रता की गई, कपड़े भी फाड़ दिए और छेड़खानी करने लगे। शोर मचाने पर कुछ लोग वहां पर आ गए। आरोप है कि जान से मारने की धमकी देकर वह भाग निकले।

थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि भूपेंद्र पुत्र रमेश, सोनू, अमरदीप और संदीप, पाटी, एवं विजेंद्र हलवाई और मनोज के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कांग्रेसी नेता अमरदीप युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रह चुका है।

error: Content is protected !!