कनखल में प्रतिबंध के बावजूद भाजपा नेता की दुकान पर अंडे बिकने का विरोध करने पर एक युवक की पिटाई कर दी गई। पीड़ित ने भाजपा नेता और उसके बेटे के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्य वाही की मांग की हैं ।जिसके चलते पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

थाना कनखल पुलिस के मुताबिक अक्षय त्रिपाठी निवासी मोहल्ला म्याना कनखल रात के समय कनखल थाने के पास स्थित दुकान पर सामान लेने के लिए गया था। आरोप है कि दुकान मालिक दिनेश कालरा प्रतिबंध क्षेत्र होने के बाद भी किसी ग्राहक को अंडे बेच रहा था। इस पर अक्षय ने प्रतिबंधित क्षेत्र होने के चलते अंडे बेचने का विरोध किया। जिसके चलते दुकान स्वामी दिनेश कालरा और उसका बेटा देवांश कालरा ने युवक के साथ गाली गालौच करते हुए जान से मारने की नीयत से उस पर पेंचकस व लाठी-डंडों से हमला करने का भी आरोप लगाया गया है।

अक्षय का कहना है कि इस बीच वहां से गुजर रहे उसके मामा सुरेश शर्मा निवासी मोहल्ला म्याना ने बीच बचाव किया तो आरोपियों ने उन पर भी हमला कर दिया। जिसके बाद दोनों घायल हो गए। अक्षय की शिकायत पर पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी मुकेश चौहान ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच रही है।

error: Content is protected !!