थाना भगवानपुर को सूचना प्राप्त हुई कि सोनाली पुल के पास महात्माओ के साथ कुछ लडके कर लड़ाई झगड़ा व मारपीट पर उतारू है, जिसकी सूचना तत्काल प्रभारी निरीक्षक महोदय थाना भगवापुर को दी गयी। प्रभारी निरीक्षक महोदय द्वारा रात्रि अधिकारी विपिन कुमार को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये गये।

रात्रि अधिकारी उ0नि0 विपिन कुमार मय हमराहीयान के मौके पर पहुंचे जहां पर 1- नाकिब पुत्र नफीस निवासी ग्राम हाल्लूमाजरा थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार, 2- सुहेल पुत्र मुसर्रत निवासी ग्राम हाल्लू माजरा थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार उपरोक्त दोनो व्यक्ति सोनाली पुल के पास ईमली रोड भगवानपुर महात्मा (बाबा) राकेश नाथ पुत्र हुकुम नाथ निवासी बरासत थाना गरौडा जिला करनाल हरियाणा हाल सोनाली पुल के पास ईमली रोड हरिद्वार के समाधि के पास शराब पीकर बाबा राकेश नाथ के साथ लड़ाई झगड़ा व मारपीट पर उतारू थे तथा हु-हल्ला कर रहे थे।

पुलिस टीम द्वारा मौके पर उपरोक्त व्यक्तियों काफी समझानो बुझाने का प्रयार किया गया परन्तु नही माने और उग्र होकर आग बबूला हो गये। मौके पर शान्ति व्यवस्था भंग होने के अंदेशे से अन्य कोई चारा न देख अभि0गण नाकिब व सुहेल को अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी के जुर्म से अवगत कराते हुए गिरफ्तार किया गया।
तत्पश्चात

थाना भगवानपुर को सूचना प्राप्त हुई कि पुहाना अड्डे पर स्थित मदरसा अदिन तुलउलुम मे दो पक्षों में आपस में लडाई झगडा हो रहा हो है। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची जहां पर मदरसे के प्रबन्धक मौलाना 1- इकराम पुत्र शराफत नि0 ग्राम कासमपुर थाना पथरी जिला हरिद्वार व 2- उस्ताद शाहिद पुत्र अब्दुल कलाम नि0 ग्राम कासमपुर थाना पथरी जिला हरिद्वार बच्चो के परिजन नवाब पुत्र अख्तर नि0 ग्राम किशनपुर जमालपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार व ग्राम पुहाना के अन्य लोगो के साथ बच्चो के साथ हुई मारपीट के सम्बन्ध मे लड़ाई झगड़ा व मारपीट पर उतारु थे जिन्हे मौके पर पुलिस टीम द्वारा काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया गया परन्तु नही माने और उत्तेजित होने लगे। मौके पर शान्ति व्यवस्था बनाये रखने तथा समझाने बुझाने पर न मानने पर अन्य कोई चारा न देख अभि0गण मौलाना इकराम व शाहिद उपरोक्त को अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी के जुर्म से अवगत कराते हुए गिरफ्तार किया गया, यदि अभियुक्त गणों को गिरफ्तार नही किया जाता तो अवश्यक कोई संज्ञेय अपराध कारित कर सकता थे। अभि0गणों को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किये जा रहे है।

error: Content is protected !!