थाना खानपुर/ फेरी लगाकर अपना गुजर-बसर करने वाले कासीम पुत्र जलालुदीन निवासी ग्राम सीकरी थाना भोपा जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश द्वारा थाना खानपुर पर आकर सूचना दी गई कि चौकी गोवर्धनपुर, क्षेत्रान्तर्गत ग्राम धर्मुपुर गांव में दिनांक 08/08/2022 को दो अज्ञात बदमाशो द्वारा उनके साथ लूटपाट कर फेरी लगाकर कमाई गई धनराशि 2110/- रुपये एवं उनका मोबाइल फोन सैमसंग छीन कर भाग गए हैं, जिस संबंध में थाना हाजा पर तत्काल मु0अ0सं0 204/2022 धारा 392 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

घटना का अनावरण- ग्रामीण क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई लूट की घटना को मद्देनजर रखते हुये अनावरण हेतु श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जनपद हरिद्वार, द्वारा अभियुक्त गणों की तलाश / गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये थे, व घटना का अविलम्ब अनावरण कर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व लूटे गये माल की बरामदगी हेतु आदेशित किया गया था, उपरोक्त के क्रम में  पुलिस अधीक्षक ग्रामीण , पुलिस अधीक्षक अपराध  के दिशा निर्देशन एवं  क्षेत्राधिकारी  लक्सर के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष खानपुर के नेतृत्व में पुलिस टीमो का गठन किया गया, जिसके अनुपालन में पुलिस टीमो के द्वारा घटना के अनावरण हेतु प्रयास किए जा रहे थे,

पुलिस चौकी गोवर्धनपुर पर नियुक्त आरक्षी अजीत सिंह तोमर की सजगता तथा सुरागरसी पतारसी व सटीक सूचना के आधार पर घटना घटित होने के 24 घंटे के भीतर ही दिनाँक 09/08/2022 को ही थाना खानपुर पुलिस द्वारा उ0नि0 रविन्द्र जोशी मय हमराही कर्म0गण का0135 अरविन्द सिह रावत का01154 अजीत तोमर द्वारा धर्मुपुर तिराहे, गोवर्धनपुर से मोहित पुत्र श्री विनोद निवासी ग्राम खानपुर थाना खानपुर उम्र 19 वर्ष व एक नाबालिग किशोर को लूटी गई धनराशि व मोबाइल के साथ पकड़ लिया गया एवं नियमानुसार अग्रेतर कार्रवाई कर आज अभियुक्त को माननीय न्यायालय एवं बाल अपचारी को माननीय किशोर न्याय बोर्ड में पेश किया जा रहा है

error: Content is protected !!