हरिद्वार / आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर भारत सरकार कई आयोजन कर रही है 15 अगस्त को खास बनाने के लिए 13 से 15 अगस्त के बीच हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। वही दूसरी और कांग्रेस ने भी भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा की शुरुआत कर दी हैं।

हरिद्वार ग्रामीण की विधायक अनुपमा रावत ने आज अपनी विधानसभा में तिरंगा यात्रा की शुरुवात कर दी है। ऐसे में जहा एक तरफ हरीश रावत ने कहा की भारत जोड़ो यात्रा का उद्देश्य इसके नाम के भाती ही है जिसका मुख्य उद्देश्य भारत के सभी नागरिकों को आपस में जोड़ कर रखना है हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सब आपस में भाई भाई का नारा लगाया तो वही हरिद्वार ग्रामीण के विधायक अनूपमा रावत ने कहा ही सर्वप्रथम राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा निकालने के दिशा निर्देश दिए जिसके अंतर्गत हरिद्वार ग्रामीण में 9 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक हर गांव से भारत जोड़ो यात्रा निकाली जाएगी जिसका पहल आज जट बहादरपुर गांव से कर दी गई है और कल ये यात्रा धारीवाला और बादशाहपुर गांव में निकली जाएगी। इस यात्रा में मुख्य अतिथि के रुप में हरीश रावत और पार्टी के तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

error: Content is protected !!