हरिद्वार के थाना कनखल में चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाले गैंग का पर्दाफाश हो गया हैं आपको बतादे की शहर के अलग-अलग क्षेत्र में चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए कनखल पुलिस ने तीन आरोपी दबोचे हैं। चेन स्नेचिंग के अलावा गैंग ने वाहन चोरी और मोबाइल फोन झपटमारी की घटनाओं को भी अंजाम दिया था।

आरोपियों के कब्जे से चोरी के तीन दोपहिया वाहन, चार चेन और मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। डीआईजी-एसएसपी डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने पुलिस टीम को 25 हजार का नगद इनाम देने की घोषणा की है।

थाना कनखल कैंपस में मंगलवार को डीआईजी-एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि चार अगस्त को विनीता निवासी कोटद्वार के गले से उस वक्त प्रेमनगर आश्रम चौक के पास से चेन झपट ली गई थी जब वह बहादराबाद जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रही थीं।

प्रभारी निरीक्षक मुकेश चौहान की अगुवाई में आरोपी की धरपकड़ के लिए टीम गठित की गई थी। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर सोमवार देर शाम बैरागी कैंप में घुड़सवार पुलिस लाइन के पास बिना नंबर के स्कूटर पर सवार तीन युवकों को पुलिस टीम ने दबोच लिया।

थाने लाकर की गई पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम कुलदीप पुत्र बीरबल सिंह, विशाल पुत्र राजेंद्र सिंह निवासीगण ग्राम रघुनाथपुर मंडावर जिला बिजनौर यूपी एवं सचिन पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम महाराजपुर लक्सर बताए।

error: Content is protected !!