हरिद्वार/ धर्म नगरी हरिद्वार में इस वक्त कावड़ यात्रा अपने चरम पर है। जिसके चलते धर्मनगरी हरिद्वार में डाक कावड़ यात्रियों का आगमन तेजी से हो रहा है। क्योंकि धर्म नगरी हरिद्वार में डाक कावड़ प्रारंभ हो चुकी है, जिसके चलते गंगा घाटों पर स्नान करने वाले कावड़ यात्रियों की सुरक्षा को लेकर जल पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है।

हर की पौड़ी सहित अलग-अलग घाटों पर स्नान करने वाले कावड़ यात्रियों के गंगा के तेज़ बहाव में बह जाने की कई खबरें पहले भी आ चुकी हैं। जिन पर कार्यवाही करते हुए जल पुलिस के द्वारा अभी तक सैकड़ों कावड़ यात्रियों को बचाया जा चुका है। ऐसे में अलकनंदा घाट पर एक और कावड़ यात्री को गंगा में डूबने से जल पुलिस के द्वारा बचा लिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अलकनंदा घाट पर जंजीर के सहारे गंगा में लटके कावड़ यात्री को जल पुलिस ने मोटर बोट की सहायता से सुरक्षित बाहर निकाल कर उसकी जान बचाई। कावड़ यात्री की जान बचाते देख अन्य कावड़ यात्रियों ने जल पुलिस का तालियां बजाकर स्वागत सम्मान किया।

error: Content is protected !!