रिपोर्ट : तसलीम कुरैशी
पिरान कलियर/शुक्रवार को सुराज सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी एवं प्रदेश सचिव मोहम्मद इंतजार ने क्षेत्र में घूमकर चुनावी संबंधी निरीक्षण किया और लोगो को चल रहे लोकसभा चुनाव में अपने अपने मतों का प्रयोग करने को कहा और पिरान कलियर के बेडपुर स्थित कार्यालय पर अपने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओ की साथ एक मीटिंग की और जरूरी दिशा निर्देश देते हुए कहा कि लोगो को मतदान करने के लिए बराबर जागरूक करते रहो।और क्षेत्र में घूम घूम कर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराते रहे।इस मौके पर मोहम्मद इंतजार प्रदेश सचिव सुराज सेवा दल एवं प्रधान प्रतिनिधि पीरपुरा,रहीस अहमद विधानसभा अध्यक्ष पिरान कलियर सुराज सेवा दल, हाजी इरफान अहमद जिला सचिव सुराज सेवा दल हरिद्वार,साबिर राणा,उस्मान पीरपुरा,दाऊद राणा पीरपुरा, जाबिर त्यागी,अकलीक त्यागी,मोहम्मद शहजाद रहमतपुर,मोहम्मद इरशाद बेलडा,मतलूब बेलडा आदि उपस्थित रहे।