हरिद्वार/ लूट के मामले में कलियर पुलिस ने किया एक अभियुक्त गिरफ्तार किया हैं आपको बतादे की दिनांक 22 जुलाई को शिकायतकर्त्ता सन्जू सैनी पुत्र रविन्द्र सैनी निवासी ग्राम इमलीखेड़ा थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार ने थाना पिरान कलियर लिखित तहरीर देकर सुचना दी थी की 02 अज्ञात बदमाशों द्वारा शिकायतकर्ता से मोटर साइकिल होण्डा ड्रीम नम्बर UK-17-M-2092, पर्स व मोबाइल फोन को लूट कर ले गए हैं , तहरीर के आधार पर 02 अज्ञात अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना पिरान कलियर पर मु0अ0सं0 331/2022 धारा 392 भादवि का अपराध पंजीकृत किया गया। मुकदमा उपरोक्त की विवेचना उ0नि0 नवीन नेगी के सुपुर्द की गयी।

घटित उक्त घटना की गम्भीरता के दृष्टिगत थानाध्यक्ष पिरान कलियर के कुशल नेतृत्व में थाना स्थानीय पुलिस द्वारा अज्ञात अभियुक्तगण की तलाश के लिए अलग-अलग टीमें गठित कर सघन चैकिंग अभियान चलाया गया।जिसके चलते दिनांक 23/07/2022 को मुकदमा उपरोक्त के विवेचक उ0नि0 नवीन नेगी मय हमराह कर्म0गण का0 129 सोनू कुमार, का0 1509 संजयपाल, का0 1580 राहुल नेगी मय वाहन सरकारी नं0 UK-07-GA-2283 मय का0 430 अरविन्द कुमार के तलाश माल मुल्जिमान में अन्दर इलाका थाना क्षेत्र में चैकिंग में माजरी चौराहे पर मामूर थे तो माजरी चौराहे से कलियर की तरफ से एक मोटर साइकिल आती हुई दिखाई दी, जो अचानक मुडकर मेहवड की ओर जाने वाली सडक पर चली गई। जिसमे दो व्यक्ति सवार थे। शक होने पर पुलिस टीम द्वारा सरकारी वाहन से उनका पीछा किया गया तो मेहवड रोड से अब्दाल साहब रोड की तरफ जाने वाले तिराहे पर उक्त मोटर साइकिल तेजी से मोडते हुए अनियन्त्रित होकर गिर गई और मोटर साइकिल में सवार दोनों व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगे। जिस पर सरकारी वाहन रुकवाकर हमराही कर्म0गणों की सहायता से उक्त पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्तियों को पकडने का प्रयास किया तो मोटर साइकिल पर सवार पीछे वाला व्यक्ति आम के बाग के रास्ते मौके से फरार हो गया तथा दूसरे व्यक्ति सलमान पुत्र आलम निवासी ग्राम बेडपुर थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार उम्र 22 वर्ष जो मोटरसाइकिल चला रहा था को पुलिस टीम द्वारा घटना के कुछ ही घण्टो के भीतर सघन चैकिंग कर पकड लिया गया । अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। फरार अभियुक्त अब्दुल रहमान की तलाश जारी है।अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

error: Content is protected !!