मनोज कश्यप, हरिद्वार

हरिद्वार के बहादराबाद स्थित बेगमपुर इंडस्ट्रिल एरिया के इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड द्वारा ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर को समस्याओं का ज्ञापन सौंपा गया। अध्यक्ष रामचंद्र कांबोज ने बताया कि पिछले 12 वर्षों से इंडस्ट्रियल एरिया में बड़ी बड़ी कंपनियां कार्य कर रही हैं जिसमें हजारों की संख्या में कर्मचारी कार्यरत हैं।

क्षेत्र में सड़क, पथ प्रकाश, जलभराव आदि की समस्या बनी हुई है। 12 वर्षों में एक बार भी क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत नहीं की गई। बरसात में जलभराव के कारण बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सड़क में गड्ढों के कारण कई बार बड़े बड़े वाहन पलट जाते हैं जिसके कारण भारी नुकसान होता है।

सचिव एसएस भुल्लर ने बताया कि कंपनियों द्वारा सरकार को पूरा टैक्स दिया जाता है लेकिन सुविधा नहीं दी जा रही। कर्मचारियों को भी आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कोई भी जनप्रतिनिधि समस्या सुनने कभी नहीं आया। विधायक रवि बहादुर ने आश्वासन दिया कि जल्द ही समस्यायों को दूर किया जाएगा। अगर इंडस्ट्रीज की समस्याएं दूर नहीं की जाएंगी तो इनका पलायन शुरू हो जाएगा जिसका असर क्षेत्र के युवाओं पर पड़ेगा। युवा बेरोजगार हो जाएंगे।

सरकार को इनकी समस्या बहुत पहले दूर करनी चाहिए थी। सिडकुल के मुकाबले बेगमपुर इंडस्ट्रियल एरिया की हालत बहुत खराब है। जो सपना पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी ने देखा था वह पूरा होता नहीं दिख रहा। शासन प्रशासन से वार्ता की जाएगी और इनकी समस्याओं को दूर किया जाएगा।

error: Content is protected !!