मनोज कश्यप, हरिद्वार

हरिद्वार / गुरुवार शाम हरिद्वार की जुर्स कंट्री सोसाइटी में स्विमिंग पूल में डूबकर हुई 8 साल के बच्चे की मौत की मजिस्ट्रियल जांच कराई जाएगी। डीएम ने एसडीएम पूरन सिंह राणा को जांच सौंप दी है। जांच मिलने के बाद एसडीएम पूरन सिंह राणा ने जुर्स कंट्री सोसाइटी पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और जरूरी साक्ष्य जुटाए है। इस दौरान एसडीएम ने मृतक बच्चे के परिजनों से भी बातचीत कर जानकारी ली। एसडीएम ने बताया कि सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है जरूरी साक्ष्यों को जुटाकर रिपोर्ट डीएम को सौंपी जाएगी। उधर सोसाइटी के डेवलपर और चेयरमैन यू सी जैन ने मामले में सफाई देते हुए कहा कि स्विमिंग पूल से संबंधित सभी मानकों को पूरा किया गया है। भविष्य में कभी ऐसी घटना ना हो इसके लिए प्रबंधन व्यवस्थाओं को और ज्यादा दुरुस्त करेगा।

error: Content is protected !!