मनोज कश्यप, हरिद्वार

हरिद्वार /दो समुदायों के बीच सांप्रदायिक दंगा भड़काने की कोशिश करने वालों के खिलाफ रानीपुर कोतवाली में हुआ मुकदमा दर्ज रानीपुर कोतवाली पुलिस मामले की छानबीन में जुटी।

हरिद्वार की रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव गढ़ मीरपुर में कुछ अराजक तत्वों द्वारा दो समुदायों के बीच माहौल खराब करने का प्रयास किया गया।गांव के ही एक सामाजिक व्यक्ति के नाम से गांव में सालों पुरानी दरगाह मजार को हटाने को लेकर फर्जी प्रार्थना पत्र सोशल मीडिया पर पुलिस महा निरीक्षक के नाम टाइप कर वायरल किया गया। सामाजिक सेवक व्यक्ति मास्टर दिलीप कुमार को जब इसका पता चला तो पुलिस को लिखित शिकायत दी गई मास्टर दिलीप का कहना है कि उन्होंने सामुदाय विशेष की मजार को हटाने के लिए मैने न तो पुलिस प्रशासन को कोई पत्र लिखा है और ना ही वह उसके बारे में जानकारी रखते हैं

उन्होंने गांव के अराजक तत्वों पर षड्यंत्र का आरोप लगाते हुए कहा कि राजनीति षड्यंत्र के तहत उनको बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है यही नही इन लोगों की वजह से समुदाय विशेष के लोगों में भी उनके प्रति भारी रोष व्याप्त हो गया रानीपुर कोतवाली पुलिस ने मास्टर दिलीप की शिकायत पर मामला दो समुदाय का होने के कारण तत्काल मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आईटी एक्ट और माहौल खराब करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है हालांकि गांव का माहौल खराब करने के इरादे से युवक के पीछे कई राजनीतिक चेहरे है जो समुदाय विशेष के युवक को आगे लाकर राजनीति चमकाना चाहता है।

रानीपुर कोतवाल इंस्पेक्टर अमर चंद शर्मा ने बताया कि शिकायतकर्ता मास्टर दिलीप कुमार की शिकायत पर महारूफ़ सलमानी निवासी गढ़ मीरपुर के खिलाफ फेसबुक पर फर्जी पत्र टाइप करने और दो समुदाय के बीच माहौल खराब करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।अभी इसी तरह के अराजक तत्वों के द्वारा भगवानपुर के डाडा जलालपुर में संप्रदायिक माहौल खराब होने के कारण पुलिस हर एक गांव में हर पहलू पर नजर बनाए हुए हैं वही रानीपुर कोतवाली प्रभारी अमर चंद शर्मा का कहना है कि किसी भी सूरत में माहौल खराब करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

error: Content is protected !!