हरिद्वार/ थाना श्यामपुर पुलिस ने एसटीएफ के साथ संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए चेकिंग के दौरान 95 ग्राम स्मैक सहित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेशानुसार नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक नगर व अपर पुलिस अधीक्षक ,क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर के निकट पर्यवेक्षण में थाना श्यामपुर क्षेत्र में एसटीएफ की टीम के साथ मिलकर संयुक्त रूप से संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसके परिणाम स्वरूप चंडीघाट पुल के पास से तीन अभियुक्तों को वाहन संख्या यूके 07 एएल 1680 मैं 95 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।

थाना अध्यक्ष श्यामपुर अनिल चौहान ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों में आलम पुत्र समीर निवासी रायपुर थाना भगवानपुर हरिद्वार उम्र 27 वर्ष, हारून पुत्र सलीम मोहल्ला किला थाना मंगलौर जनपद हरिद्वार उम्र 26 वर्ष, आजम पुत्र शमशेर मोहल्ला जवाई खेड़ा थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार उम्र 25 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए अभियुक्तों पर धारा 8, 21, 60 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि अवैध स्मैक बरेली से लेकर आ रहे थे जिसको फुटकर में बेचने का कार्य अभियुक्त गण करते चले आ रहे हैं। पकड़े गए अभियुक्त गणों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

error: Content is protected !!