खबर हरिद्वार से है जहां आज दिनांक 31 जनवरी दिन सोमवार को हरिद्वार हर की पौड़ी पर मोनी अमावस्या के स्नान के लिए बहुत कम संख्या में श्रद्धालु आज हरिद्वार पहुंचे हैं। आपको बता दें कि आज मौनी अमावस्या का स्नान पर्व है, जिस पर श्रद्धालुओं का काफी जमावड़ा मां गंगा के स्नान को हरिद्वार आता था। लेकिन इस बार मौसम और संक्रमण के दृष्टिगत हरिद्वार हर की पौड़ी पर बहुत कम मात्रा में श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचे हैं।

स्नान करने वालों में अधिकतर श्रद्धालु जनपद हरिद्वार के ही थे। मोनी अमावस्या के स्नान पर्व पर आज हर की पौड़ी पर पहुंचे श्रद्धालुओं के द्वारा पूजा अर्चना कर पितरों की शांति के लिए कामना की गई। मोनी अमावस्या के विषय में कहा जाता है कि इस दिन स्नान दान से कई गुना शुभ फल प्राप्त होता है। मोक्ष  एवं पित्र तर्पण के लिए इस अमावस्या को महत्वपूर्ण माना गया है, लेकिन आज कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के साथ संक्रमण के दृष्टिगत बहुत कम संख्या में हर की पौड़ी पर श्रद्धालुओं ने स्नान किया।

error: Content is protected !!