खबर हरिद्वार से हें जहा आज दिनांक दिनांक 31जनवरी दिन सोमवार को  सुबह करीब 6 बजे के लगभग कमलेश पत्नी जितेंद्र निवासी हिमाचल प्रदेश से अपने परिचित के साथ हरिद्वार हरकी पोड़ी पर नहाने हरिद्वार आए थे  जिस ऑटो से हरकी पोडी आये ओटो चालक ने पुरोहित मोड़ हरकी पैड़ी पर उतारा जल्दी जल्दी अपना बैग ऑटो में छोड़कर नहाने हर की पैड़ी चले गए। जब नहाने के लिए कपड़े निकालने के लिए बैग देखा तो पता चला कि बैंग को ऑटो में ही छुट गया।  जल्दी में ऑटो का नंबर भी नहीं देख पाए।

महिला ने पुलिस को जानकारी में यह भी बताया की  बैग में चार कंगन सोने के हैं 20000/-₹ नगद एक मोबाइल व कपड़े आदि थे। इस पर कोतवाली नगर पुलिस द्वारा तत्काल कार्येवाही करते हुए उक्त बैग की तलाश हेतु चौकी हर की पैड़ी को अवगत कराकर ऑटो की तलाश करते हुए ऑटो अध्यक्ष से संपर्क कर एवं सीसीटीवी फुटेज देखते हुए ऑटो को तलाश  करचन्द घन्टो में महिला के बैग को बरामद कर समस्त सामान को महिला को सुपुर्द कर दिया  गया । अपना सारा सामान पाकर महिला व्  उसके परिजनो ने  हरिद्वार पुलिस का आभार व्यक्त  करते हुए हरिद्वार पुलिस की  काफी प्रशंसा की।

error: Content is protected !!