उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव-2022 के लिए 14 फरवरी को मतदान होना हें।जिसे लेकर भाजपा ने अपने 70 में से 59 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी हें लेकिन अभी 11 विधानसभा सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों के चयन पर पेच फस गया हें आपको बतादे की गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय महासचिव संगठन बीएल संतोष, चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और प्रदेश संगठन महामंत्री अजेय कुमार संसदीय बोर्ड में शामिल थे।

विधानसभा की 11 सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों के चयन पर पेच फंस गया है। बुधवार को नई दिल्ली में संसदीय बोर्ड की बैठक में इन सीटों पर सहमति बनाने के प्रयास हुए लेकिन कई दौर के मंथन के बाद भी अंतिम निर्णय नहीं हो पाया। विधानसभा चुनावों में प्रत्याशियों के चयन के लिए बुधवार को नई दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक हुई थी, जिसमें सभी 70 विस सीटों पर एक-एक कर प्रत्याशियों के चयन को लेकर मंथन किया गया।

लेकिन 11 के करीब सीटों पर अंतिम निर्णय नहीं हो पाया। संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद राज्य नेतृत्व की अलग से राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ एक-एक सीट पर चर्चा हुई लेकिन फिर भी सहमति नहीं बन पाई है।  सूत्रों ने बताया कि जिन 11 के करीब सीटों पर पेच फंसा हुआ है वे सभी मौजूदा विधायकों की हैं। जबकि कुछ सीटों पर पैनल में भेजे गए सभी नाम मजबूत हैं। बगावत की स्थिति को देखते हुए पार्टी सहमति बनाने के प्रयास कर रही है।

प्रत्याशियों की सूची – 

ज्वालापुर-सुरेश, भगवानपुर-सत्यपाल, खानपुर-देवरानी , मंगलौर- दिनेश पंवार ,लक्सर- संजय , हरिद्वार ग्रामीण- स्वामी यतीश्वरानंद,यमकेशवर- रेनू ,पौडी- राजकुमार , श्रीनगर – धन सिंह रावत,चौबटाखाल-सतपाल,लैंसडाउन- दिलीप सिंह रावत ,धारचूला-धन सिंह धामी,डीडीहाट-बिशन सिंह चुफाल,पिथौरागढ-चंद्रा पंत,गंगोलीहाट-फकीर राम टम्टा,कपकोट-सुरेश, बागेश्वर-चंदन राम,द्वाराहाट- अनिल शाही, सल्ट- महेश जीना, सोमेश्वर-रेखा आर्य, अल्मोड़ा-कैलाश शर्मा, लोहाघाट- पूरन सिंह, चंपावत-कैलाश, भीमताल-राम सिंह कैड़ा, नैनीताल-सरिता आर्य, कालाढूंगी-बीएस भगता, रामनगर-दीवान सिंह बिष्ट, जसपुर-शैलेंद्र सिंघल, काशीपुर- त्रिलोक सिंह चीमा, बाजपुर-राजेश कुमार,गदरपुर-अरविंद पांडे, किच्छा-राजेश शुकला ,सितारगंज-सौरभ बहुगुणा ,नानकमत्ता-प्रेत सिंह राणा।

error: Content is protected !!