हरिद्वार /कोतवाली रानीपुर क्षेत्र की रहने वाली एक विवाहिता के द्वारा अपने  ससुराल पक्ष पर उसके मोबाइल नंबर को पोर्न साइट पर अपलोड करने का आरोप लगाया है। महिला ने आरोपियों के खिलाफ कोतवाली रानीपुर  लिखित तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमे पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

आपको बतादे की कोतवाली रानीपुर क्षेत्र की रहने वाली एक विवाहिता के द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर में विवाहिता ने आरोप लगाते हुए कहा है कि उसने चंडीगढ़ में अपने ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया था।

आरोप है कि बुधवार को उसके मोबाइल फोन नंबर पर अश्लील मैसेज एवं फोन कॉल आना शुरू हुए। उसने कुछ नंबर को ब्लॉक कर दिए और कुछ नंबर पर अपने रिश्तेदार के माध्यम से संपर्क साधा। जिसके बाद पता चला कि उसका मोबाइल फोन नंबर एक पोर्न साइट पर अपलोड किया गया है। विवाहिता ने इसका आरोप उसके ससुराल पक्ष पर लगाया हें की उन्होंने ही पोर्न साइट पर मोबाइल फोन नंबर अपडेट किया है।

कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि विवाहिता की लिखित तहरीरकी शिकायत पर ससुराल पक्ष के खिलाफ आईटी एक्ट समेत प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।जिसमे पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

error: Content is protected !!