मनोज कश्यप (हरिद्वार)

सपा कार्यालय हरिद्वार में कार्यकर्ताओं ने सपा हाईकमान मुलायम सिंह यादव का 83 वा जन्मदिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया।  सपा कार्यकर्ताओं ने जन्म दिवस के अवसर पर केक काटकर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियों का इजहार किया।

इस अवसर पर सपा प्रदेश महासचिव डॉ राजेंद्र परासर ने  कहां की आज नेताजी का जन्म दिवस बड़े ही सादगी के साथ मनाया गया है उन्होंने कहा कि नेता जी किसान नेता के रूप में जाने जाते हैं।  उनका राजनीतिक जीवन किसान नेता के रूप में शुरू हुआ।  उन्होंने कहा कि भारत वर्ष में नेता सिर्फ दो लोगों को कहा जाता है एक सुभाष चंद्र बोस और दूसरे सपा हाईकमान मुलायम सिंह यादव जी को नेता की संज्ञा दी गई है उन्होंने कहा कि आज उनके जन्मोत्सव पर बड़ी ही सादगी के साथ उनका जन्म उत्सव सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने मिलकर के बनाया है।

वरिष्ठ सपा नेता मकबूल कुरेशी ने कहा कि आज नेताजी के 83 वें जन्मदिवस को बड़ी सादगी से मनाते हुए सभी कार्यकर्ताओं ने प्रण लिया है कि 2022 के विधानसभा चुनाव मैं अन्य पार्टियों को मुंह की खानी पड़ेगी ।उन्होंने कहा कि जिस तरह से अन्य पार्टियों के द्वारा जनता को भ्रमित किया गया है ,और भावनाओं से खिलवाड़ किया गया है, जिस तरह से किसानों के साथ, महिलाओं के साथ व बेरोजगारों के साथ भेदभाव हुआ है उसके चलते बिना समाजवादी पार्टी के सरकार बन पाना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि इस बार समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी और जनता को राहत देगी।

सपा महानगर अध्यक्ष लव कुमार दत्ता ने नेताजी के जन्म दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आगामी चुनाव 2022 को लेकर समाजवादी पार्टी एक अहम भूमिका निभाने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में उत्तर प्रदेश में चुनाव के मद्देनजर एक कमेटी बनाई जा रही है ,जो प्रचार प्रसार का कार्य करेगी। अन्य पार्टियों के शक्ति प्रदर्शन को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता तैयारी कर रहे हैं कि नेताजी या अखिलेश यादव को किस प्रकार से उत्तराखंड में लाया जाए । उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की जनता जिन मूलभूत सुविधाओं से वंचित है जिन को लेकर अन्य पार्टियां खरी नहीं उतर सकी उन मुद्दों को लेकर समाजवादी पार्टी उत्तराखंड में पहल करने जा रही है उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश स्तर के वरिष्ठ नेता गण इन विषयों को लेकर बैठक कर रहे हैं ।जिसमें विचार विमर्श किया जा रहा है ओर जल्द ही निर्णय लेकर धरातल पर इन सभी कार्यों को किया जाएगा।

इस अवसर पर प्रदेश महासचिव डॉ राजेंद्र पराशर, वरिष्ठ नेता सपा मकबूल कुरेशी, सपा महानगर अध्यक्ष लव कुमार दत्ता ,लोहिया वाहिनी राष्ट्रीय सचिव सपा श्रवण शंखधर, उत्तराखंड सपा कार्यकारिणी सदस्य महंत शिवम गिरी , विपिन किमोठी व कार्यालय प्रभारी जयराम सैनी के साथ अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

error: Content is protected !!