हरिद्वार यूं तो अजीबो गरीब किस्से रोजमर्रा सुनने को मिलते रहते हैं। लेकिन नई नवेली दुल्हन बिना फेरे लिए जब थाने पहुंच जाए तो नजारा क्या होगा यह सोचकर ही दिमाग की बतियां जग जाती हैं। ऐसा ही एक मामला थाना कनखल में उस वक्त आया जब एक नई नवेली दुल्हन थाने में आ धमकी और उसने अपने ही परिजनों पर जबरन शादी करने का आरोप लगा दिया।

नई नवेली दुल्हन का कहना था कि मेरे परिवार वाले बिना मेरी मर्जी के जबरदस्ती मेरी शादी करवा रहे हैं, जबकि मैं शादी नहीं करना चाहती ।मामले की गंभीरता को देख पुलिस द्वारा दुल्हन के परिजनों को सूचना दी और उनसे वार्ता की जिसके बाद पता चला कि घर पर बारात के स्वागत की तैयारियां चल रही है और दुल्हन थाने में बैठी है। जानकारी लेने पर पता चला की दुल्हन थाना श्यामपुर क्षेत्र में रहती है जिसके चलते थाना कनखल द्वारा थाना श्यामपुर पुलिस से संपर्क साधा गया और थाना श्यामपुर पुलिस दुल्हन के परिजनों को लेकर था थाना कनखल पहुंची।

जहां पुलिस व परिजनों के द्वारा दुल्हन को काफी समझाने का प्रयास किया जिसके बाद दुल्हन शादी करने के लिए मान गई। जिसके बाद कनखल पुलिस ने युवती को थाना श्यामपुर पुलिस की मौजूदगी में उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। एसओ दीपक सिंह ने बताया कि बारात ऋषिकेश से आने थी, परिजनों के समझाने के बाद युवती शादी के लिए राजी हो गई है, और युवती को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया हैं। लेकिन फिर भी परिजनों को एतिहात बरतने के लिए कहा गया है।

error: Content is protected !!