मनोज कश्यप (हरिद्वार)

हरिद्वार की विकास कॉलोनी में  शिव मंदिर के पास बीते 3 दिन पहले गैस कनेक्शन देने के लिए खुदाई की गई इस दौरान पिने के पानी की मेन पाइप लाइन फट गई थी । जिसको सही कराने के लिए जल संस्थान को सुचना दी गई । सुचना मिलने के बाद भी जल संस्थान के कर्मचारियों और अधिकारियो को इतनी फुर्सत नहीं मिली के बर्बाद हो रहे पिने के पानी को बर्बाद होने से बचाने के लिए लाइन को रिपेयर किया जा सके । जिसके चलते पिछले 3 दिन से स्थिति जस की तस बनी हुई हें, जो आज तक ठीक नहीं हुई है । स्थानीय नागरिक विजेन्द्र कण्डारी का कहना हें की जल संस्थान के JE से इस विषय में बात की गई तो उन्होने कहा जल्द  सही करवा दिया जायेगा । ललित अरोड़ा का कहना हें की जल संस्थान के कर्मचारी आकार बिना समाधान किये वापस लोट गए । जब JE से दोबारा बात की गई तो  कह रहे हैं कि करवा दिया जाएगा । जबकि मोके पर आकार अभी तक स्थिति को देखा ही नही की कितना पानी रोज बर्बाद हो रहा हें,  मौके पर आने को तैयार नहीं है। इस अवसर पर विकास कॉलोनी के विशु सैनी, दिनेश रावत, संजय, ललित अरोड़ा, गोविंद नैनवाल, गेंदन लाल खेड़ा, निवासी मोजूद रहे।

error: Content is protected !!