1. *आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग,भारी पुलिस फोर्स मौके पर तैनात*
    रुड़की/मनव्वर क़ुरैशी।रुड़की में धार्मिक स्थल तोड़ने के मामले में अब नया मोड़ आ गया है भीम आर्मी धार्मिक स्थल की तोड़फोड़ के मामले को लेकर बेहद गंभीर नज़र आ रही है धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ को लेकर जहां भारी पुलिस फोर्स पहले से ही मौके पर तैनात है। आज सोमवार को भीम आर्मी के सैंकडों कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी को लेकर आंदोलन की चेतावनी दी है आज़ाद समाज पार्टी के सैंकडों कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह अपने सैंकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ धार्मिक स्थल पर पहुंचे जहां पर उन्होंने घटना की पूरी जानकारी ली।
    इस दौरान आज़ाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह ने कहा कि धार्मिक स्थल पर हमला होना बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है सत्ता के लोग अपनी दबंगई के चलते इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से ना लिया और आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द न हुई तो भीम आर्मी आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेगी।आज़ाद समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता हाजी शमीम साबरी ने कहा है कि जो घटना घटी है वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है भीम आर्मी व आज़ाद समाज पार्टी इस घटना के बाद शांत नहीं बैठेगी। गौरतलब है कि कुछ हिन्दू संगठनों द्वारा एक धार्मिक स्थल पर जमकर तोड़फोड़ और मारपीट कर दी थी
    जिसके बाद मौके पर अफरातफरी मच गई थी।इस हमले में आठ लोग घायल हुए थे जिनमें एक की हालत गंभीर देखते हुए देहरादून रैफर किया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। जिसके बाद पुलिस ने लगभग दस नामजद और सैकड़ो अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था लेकिन अभी तक पुलिस किसी की गिररफ्तारी नहीं कर पाई है।आज भीम आर्मी और आज़ाद समाज पार्टी के सैंकड़ो कार्यकर्ता धार्मिक स्थल पर पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी जुटाई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
error: Content is protected !!