हरिद्वार / गांधी जयंती के अवसर पर  लालढाँग में आयोजित किए गए कार्यक्रम में स्वच्छताकर्मियों सीनियर सिटीजन को सम्मान स्वरूप पुष्पमाला पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर उनका सम्मान किया गया। आम आदमी पार्टी के ग्रामीण प्रभारी नरेश शर्मा ने कार्यक्रम में अपने संबोधन में कहा कि जिस वक्त सारा देश कोरोना संक्रमण के भय से अपने घरों में कैद थे, उस वक्त में भी अपनी जान को जोखिम में डालकर नगर को स्वच्छ रखने में सबसे अहम भूमिका इन लोगों ने निभाई है, जिससे कि हम स्वच्छ वातावरण में सांस ले सकें और अन्य कई तरह की महामारी से भी बचे रह सके। ऐसे योद्धाओं का सम्मान सर्वप्रथम होना चाहिए। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिक हमारे सर पर एक उस छत की तरह है जो हमें, धूप, आंधी, तूफान और बरसात से बचाती है। समय-समय पर हमारा मार्गदर्शन भी करते हैं। जिसके कारण हम कई तरह के संकट से अपने आप को बचा पाते हैं। इसलिए आज उन वरिष्ठ नागरिकों को हम अपने रक्षक के रूप में, अपने हितेषी के रूप में, और अपने सलाहकार के रूप में सम्मानित कर रहे हैं। कार्यक्रम में आप कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र के स्थानीय नागरिकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

error: Content is protected !!