हरिद्वार /टोल प्लाजा बहादराबाद पर किसानों को समर्थन देकर केंद्र सरकार से सपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य महंत शुभम गिरी ने तीन कृषि कानूनों को रद्द किए जाने की अपील की। उन्होंने कहां की जो किसानों का नहीं वो भारत का नहीं जो अन्नदाता का नहीं वो भारत माता का नहीं।

उन्होंने कहा कि आज देश का किसान 10 महीनों से दिल्ली की सीमाओं पर कृषि कानूनों के विरोध में धरने पर बैठे हैं उन्हीं के साथ-साथ बहादराबाद टोल प्लाजा पर भी किसानों का धरना जारी है। लेकिन इतना समय बीत जाने के बाद भी अभी तक भाजपा सरकार के द्वारा किसानों की मांगों को पूरा नहीं किया गया ।उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार अंबानी और अडानी के हाथों बिकी हुई सरकार है, इसीलिए वह किसानों के दर्द को नहीं देख पा रही है।

उन्होंने केंद्र की सरकार से अपील करते हुए कहा कि केंद्र सरकार किसानों पर थोपे गए तीन काले कानूनों को वापस ले। साथ ही एमएसपी पर कानून बनाए और एमएसपी पर गारंटी भी दे। जिससे कि देश का किसान सर उठाकर चल सके। उन्होंने केंद्र की सरकार से अपील की है कि जल्द से जल्द किसानों की मांगों को पूरा किया जाए, जिससे कि 10 महीनों से सड़कों पर पड़ा किसान वापस अपने घरों को जा सके।

error: Content is protected !!